बाजारों में सब्जियों की बढ़ी आवक, दामों में गिरावट
संवाद सहयोगी तिर्वा बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ गई। इससे भाव गिरने लगे हैं और जल्द हाला
संवाद सहयोगी, तिर्वा: बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ गई। इससे भाव गिरने लगे हैं और जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद नजर आ रही है। कस्बे में मां अन्नपूर्णा बाजार, नगर पंचायत की गहरा तालाब के पास व इंदरगढ़ तिराहा पर सब्जी मंडी की लगती हैं। यहां पर रोजाना थोक का कारोबार होता और शाम को फुटकर सब्जियां बिकती है। अब तक सब्जियों के दामों में जुलाई से लेकर नवंबर तक दाम आसमान छू रहे थे। आम आदमी से लेकर हर किसी के घर का बजट बिगड़ा रहा। इधर, दिसंबर से हरी सब्जियों की आवक मंडियों में तेजी से बढ़ गई। इससे दाम में गिरावट होने लगी है। आलू, टमाटर, प्याज, धनिया के दाम काफी कम हो गए हैं। जो लोगों को काफी राहत दे रहा है। आगे और दाम कम होने की संभावना है। आलू की खोदाई भी तेजी से चल रही है।
आलू 20 रुपये किलो पहुंचा