Move to Jagran APP

कानपुर में केडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जों को बुलडोजर से कराया ध्वस्त; दो निर्माण सील

केडीए ने शताब्दी नगर में 45 मीटर रोड पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर दस्ता जोन दो के प्रवर्तन प्रभारी रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में शताब्दी नगर पहुंचा। यहां पर केसा चौराहा से गंभीरपुर चौराहे तक करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से स्थायी और अस्थायी कब्जों को तीन बैकहो लोडर लगाकर गिरा दिया।

By rahul shukla Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:37 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए के दस्ते ने शताब्दी नगर में 45 मीटर रोड पर अवैध निर्माण करने वालों के कब्जे गिरा दिए। इस दौरान विरोध करने वालों को दस्ते के साथ चल रहे पुलिस बल ने सड़क पर लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। चेतावनी दी है कि बिना नक्शे के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर दस्ता जोन दो के प्रवर्तन प्रभारी रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में शताब्दी नगर पहुंचा। यहां पर केसा चौराहा से गंभीरपुर चौराहे तक करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से स्थायी और अस्थायी कब्जों को तीन बैकहो लोडर लगाकर गिरा दिया। इसके बाद दस्ते ने कैम्ब्रिज चौराहा से कांशीराम चौराहा तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बने पक्के व कच्चे निर्माण गिरा दिए।

फिर से निर्माण होने पर दर्ज कराई जाएगी रिपोर्ट

साथ ही शताब्दी नगर सेक्टर एक योजना के तहत भूखंड संख्या ए 20 ए पर बनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी दी कि फिर से निर्माण होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। जवाहरपुरम में भी दस्ते ने बिना मानकों के बन रहे निर्माणों को नोटिस दी।

दस्ते के साथ अवर अभियंता सीपी पांडेय, अमीन रामलाल व रमेश प्रजापति भी मौजूद थे। वहीं केडीए के जोन तीन के दस्ते ने साकेत नगर और केशवनगर में मानक के विपरीत बन रहे दो निर्माण सील कर दिए। साथ ही क्षेत्र में चल रहे और निर्माणों को रुकवा दिया गया है और नोटिस दी जा रही है।

जोन तीन के प्रवर्तन प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में दस्ते ने भवन संख्या 127/467 डब्ल्यू एक साकेत नगर और भवन संख्या 193 डब्ल्यू ब्लाक केशव नगर जूही में नक्शे के विपरीत बन रहे निर्माण को सील कर दिया।

नगर आयुक्त की मौजूदगी में चला सफाई अभियान

सीसामऊ में उप चुनाव के मद्देनजर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र में सफाई अभियान चलवाया। नगर आयुक्त की मौजूदगी में विशेष टीमों का गठन कर सफाई कार्य कराया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे शहर में सफाई के लिए अभियान चल रहा है।

सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव के चलते मतगणना केंद्रों व आसपास के क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग डिवाइडर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र की सड़कों, संपर्क मार्गों, मुख्य मार्गो को गड्ढा मुक्त करने के लिए पैच वर्क भी कराया गया। नगर आयुक्त ने क्षेत्र में निरीक्षण करके बंद पड़े प्रकाश बिंदुओं, अस्थाई रूप से व्याप्त अतिक्रमण व आवारा पशुओं की समस्याओं को देखा और उन्हें दूर करने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़ें: UP Police Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, चौकी इंचार्ज समेत कई उप निरीक्षकों का ट्रांसफर

इसे भी पढ़ें: सीसामऊ सीट पर दांव पर लगी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, 28 साल से जीत को बेकरार भाजपा ने झोंकी ताकत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।