यूपी के इस जिले में कई अफसरों का तबादला, संदीप कुमार बने नए बीएसए; ये है पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में 30 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की तैनाती की गई है। रविवार की देर रात बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की सूची जारी की गईं। राजकीय इंटर कालेज हापुड़ के प्राचार्य संदीप कुमार यूपी के इस जिले के बीएसए बने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय प्रयागराज की प्राचार्य बनी हैं।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। राजकीय इंटर कालेज हापुड़ के प्राचार्य संदीप कुमार कन्नौज जिले के बीएसए बने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय प्रयागराज की प्राचार्य बनी हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी मधूलिका वाजपेई उन्नाव से कन्नौज आईं हैं। इसी तरह उपायुक्त मनरेगा दयाराम यादव का प्रतापगढ़ परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण के पद गए हैं। अभी इनकी जगह पर कोई नहीं आया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज गहराना कन्नौज से फिरोजाबाद गए हैं।
अधिशासी अभियंता नलकूप का प्रयागराज हुआ तबादला
खाद्य क्षेत्रीय अधिकारी बहादुर सिंह हमीरपुर से कन्नौज आए हैं। अधिशासी अभियंता नलकूप हरीश शर्मा का प्रयागराज तबादला हुआ है। इसी तरह जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी का फतेहपुर जनपद भेजे गए हैं। हालांकि इनकी जगह पर कोई नहीं आया नहीं है।जिला समाज कल्याण अधिकारी पहुंची रायबरेली
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी का बलरामपुर जनपद गए हैं। इनकी जगह पर मैनपुरी से महेंद्र प्रताप सिंह आएं है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी रायबरेली गई हैं। इनकी जगह पर बाराबंकी से आए सत्य प्रकाश सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बने हैं।
यह भी पढ़ें- साहब! राजस्व टीम को तीन लाख न देने पर JCB से गिराया मकान, 40 साल पहले कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने दिलाया था कब्जा
यह भी पढे़ं- Kanpur News: अनवरगंज स्टेशन पर मजदूरों और यात्रियों में चले लाठी-डंडे, जीआरपी-रेलकर्मी बनाते रहे वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।