Move to Jagran APP

अब बतख पालन से कमाई करेंगे किसान

तैयारी - पशुपालन विभाग कराएगा तालाबों में पालन मछली भी - जिले में बड़े पैमाने पर काम कर

By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:04 PM (IST)
Hero Image
अब बतख पालन से कमाई करेंगे किसान

तैयारी

- पशुपालन विभाग कराएगा तालाबों में पालन, मछली भी

- जिले में बड़े पैमाने पर काम करने की बन रही योजना

जागरण संवाददाता, कन्नौज : खेती के अलावा बतख पालन आय का अच्छा साधन हो सकता है, जो मुर्गी पालन से काफी फायदेमंद है। पशु पालन विभाग आय बढ़ाने के मकसद से इच्छ़ुक किसानों व अन्य लोगों को बतख पालन कराएगा। ऐसे इच्छुक लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं, जिन्हें योजना से लाभान्वित कर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय शल्या ने बताया कि मुर्गी की अपेक्षा बतख में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। इस कार्य में जोखिम कम होता है। बतख का मांस और अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो मुर्गी की अपेक्षा अधिक अंडे देते हैं। बाजार में बतख की मांग भी अधिक है। इसलिए जिले में बड़े पैमाने पर पालन की योजना निदेशालय स्तर पर बन रही है। शुरुआत में आवेदन मांगे गए हैं। इस आधार पर अनुदान व अन्य प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। तालाबों में बतख के साथ मछली पालन भी कराएंगे। इससे आय में इजाफ होगा।

------------------------

जिले में किसान नहीं करते बतख पालन

फिलहाल आय के उद्देश्य से जिले में किसान बतख पालन नहीं करते हैं, जबकि कुछ लोग शौख के लिए बतख पाले हैं। योजना के तहत बतख पालन के लिए किसानों को तालाब आवंटित किया जाएगा। इससे तालाबों का संरक्षण होगा और जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। आमदनी के साथ तालाबों की रौनक बढ़ेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।