Move to Jagran APP

PM Awas Yojna: यूपी के चार निकायों के 401 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की प्रथम किस्त, 542 लाभार्थियों की हो रही जिओ टैगिंग

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चार निकायों के 943 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हो गया है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। 542 की जिओ टैगिंग की जा रही है। जिओ टैगिंग के बाद प्रथम किस्त भेज दी जाएगी। जिला परियोजना अधिकारी डूडा गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास दिए जाते हैं।

By Rahul KumarEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 03 Dec 2023 05:07 PM (IST)
Hero Image
यूपी के चार निकायों के 401 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की प्रथम किस्त
जागरण संवाददाता, कन्नौज। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चार निकायों के 943 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हो गया है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। 542 की जिओ टैगिंग की जा रही है। जिओ टैगिंग के बाद प्रथम किस्त भेज दी जाएगी।

जिला परियोजना अधिकारी डूडा गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास दिए जाते हैं। प्रथम किस्त 50, द्वितीय डेढ़ लाख और तृतीय 50 रुपये की किस्त मिलती है। कुल ढाई लाख रुपये मिलते है। तिर्वा नगर पंचायत 107, सदर नगर पालिका परिषद 238, गुरसहायगंज नगर पालिका परिषद 364 और सौरिख नगर पंचायत 234 लाभार्थियों की

आवास स्वीकृति शासन स्तर से मिल गई है। कुल 943 आवास स्वीकृत हो गए है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। बाकी 542 लाभार्थियों की जिओ टैगिंग की जा रही है। सर्वेयर को जल्द से जल्द जिओ टैग के लिए कहा गया है। जिओ टैग के बाद लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी जाएगी। बताया कि इन लाभार्थियों की जांच तहसील, निकाय और सर्वेयर ने जांच की थी।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी की गारंटी' पर जनता के 'विश्वास की मुहर', तीन राज्यों में BJP की 'विराट विजय'; CM योगी ने 'X' पर दी ये प्रतिक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।