Road Accident: रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार तीन लोगों की मौत... 200 मीटर तक घिसटा
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब आठ बजे गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर जसोदा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग बस में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गए लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। करीब डेढ़ घंटे बाद तीनों की शिनाख्त हो पाई।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद तीनों की शिनाख्त हो पाई। हादसा रविवार रात करीब आठ बजे गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर जसोदा गांव के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग बस में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गए, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी।
तेज रफ्तार बस ने पीछे से मारी टक्कर
रविवार रात करीब आठ बजे हरदोई जिले के कांशीराम कॉलोनी निवासी ऋषिकांत, कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी कुलदीप व जलालपुर पनवारा निवासी लक्ष्मी बाइक से गुरसहायगंज की तरफ जा रहे थे।हाईवे पर जसोदा गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक के साथ तीनों लोग बस में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटते चले गए। इसके बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी।
चालक बस छोड़कर भागा
कुछ दूर आगे चलने के बाद चालक बस को छोड़कर भाग निकला। बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्य हो गई। फजलगंज डिपो की बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मानीमऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।देर रात करीब 9:30 बजे तीनों की शिनाख्त हो सकी। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि तीनों की शिनाख्त हो गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।