राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम
जागरण संवाददाता कन्नौज शिक्षक ही छात्र को सामाजिक व्यवहारिक व राजनैतिक ज्ञान देता है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 06:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कन्नौज : शिक्षक ही छात्र को सामाजिक, व्यवहारिक व राजनैतिक ज्ञान देता है। राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। यह बातें समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल ने कहीं। जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि गुरु के ज्ञान पर कभी शक नहीं करना चाहिए। गुरु हमेशा सही शिक्षा देता है। इस दौरान जिले के 51 शिक्षकों को पार्टी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक अनिल दोहरे, जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी, संजू कटियार, रेहान सिद्दीकी, जुनैद आलम, टिकू पाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------- कन्नौज पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मानित शहर के कन्नौज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रदीप तिवारी व प्रधानाचार्य स्वाती दुबे ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के बारे में बताया गया। उप प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाए। ---------- 75 उत्कृष्ट माध्यमिक शिक्षक हुए सम्मानित शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज जसोदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें जनपद के 75 उत्कृष्ट शिक्षकों को तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्रबाबू ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने की। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने बताया कि जनपद में राजकीय विद्यालय के 15, सहायता प्राप्त विद्यालयों के 29 तथा वित्तविहीन विद्यालयों के 31 शिक्षकों को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम में सभी प्रधानाचार्यो व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।