Move to Jagran APP

कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की अटकलें एक बार फिर तेज, कटेगा भतीजे का टिकट! खरीदे गए आठ नामांकन पत्र

Lok Sabha Election 2024 कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर अखिलेश के चुनाव लड़ने की कयासबाजी तेज हो गई है क्योंकि सपा की ओर से आठ नामांकन पत्र खरीदे गए है।

By Rahul Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
अभी अखिलेश को लेकर नहीं टूटी आस, खरीदे गए आठ नामांकन पत्र
जागरण संवाददाता, कन्नौज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अभी तक आस टूटी नहीं है। मंगलवार को कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया पर अखिलेश यादव को टिकट दिए जाने का पत्र प्रचलित करते रहे। इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक दिनभर गहमागहमी रही।

सपा कन्नौज सीट से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सपा की ओर से चार नेताओं ने आठ नामांकन पत्र खरीदे हैं, जिससे कयासों का दौर चल निकला। जिले में अब तक 51 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।

सोमवार को सपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा का अधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था। प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं में खामोशी छा गई थी। इससे सपाई शिविर में चिंतन मंथन भी चल रहा है।

रेखा वर्मा को टिकट दिए जाने की पोस्ट वायरल

बतातें हैं कि मंगलवार को कुछ कार्यकर्ता व नेता लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले और उनसे ही चुनाव मैदान में उतरने की अपील की। इसके थोड़ी देर बाद ही इंटरनेट मीडिया पर कार्यकर्ता अखिलेश यादव को टिकट दिए जाने का पत्र प्रचलित करने लगे। फिर कुछ लोगों ने औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा वर्मा को टिकट दिए जाने को लेकर जारी पत्र खूब पोस्ट किया।

नतीजतन सपा खेमे लगातार असमंजस का दौर बना रहा तो भाजपाई इसकी टोह लेते रहे। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान का कहना है कि टिकट में कोई बदलाव नहीं है। कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव 25 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आएंगे। इनके साथ और भी बड़े नेताओं की आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: बसपा ने कानपुर-बुंदेलखंड की इन दो सीटों पर झोंकी ताकत, इस खास रणनीति के तहत पदाधिकारी कर रहे प्रचार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।