Move to Jagran APP

विद्या का मौलिक स्वरूप बनाएं शिक्षक : अर्चना पांडेय

-छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित किया गया समारोह -उच्चशिक्षा में विश

By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 05:39 PM (IST)
Hero Image
विद्या का मौलिक स्वरूप बनाएं शिक्षक : अर्चना पांडेय

-छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित किया गया समारोह

-उच्चशिक्षा में विशेष योगदान देने वाले जनपद के 75 प्राध्यापक किए गए सम्मानित

जागरण संवाददाता, कन्नौज : विद्या मनुष्यत्व का निर्माण करते हुए राष्ट्र को गौरव प्रदान करती है। शिक्षकों को चाहिए कि वह शिक्षा को सूचना का केंद्र न बनाते हुए विद्या का मौलिक स्वरूप बनाएं, तभी हमारी शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। यह विचार छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पीएसएम डिग्री कालेज सभागार में पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने व्यक्त किए।

रविवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन पंपी ने कहा कि प्रत्येक काल में शिक्षक की महत्ता रही है। बिना शिक्षक के जीवन आधारहीन है। वहीं, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में आए वीएसएसडी कालेज कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. पीएन त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक का दायित्व है कि वह बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसी के अनुरूप शिक्षा प्रदान करें, जिससे कि वह राष्ट्र का एक सुयोग्य नागरिक बन सके। पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षक का सानिध्य प्राप्त करना जरूरी है। प्राचार्य डा. शशिप्रभा अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षा ही समाज को नई दिशा प्रदान करती है, इसलिए शिक्षक का कर्तव्य और भी बढ़ जाता है। जब शिष्य किसी उच्च पद पर आसीन होता है तो माता-पिता के साथ सबसे अधिक खुशी शिक्षक को ही मिलती है। डा. कृष्णकांत दुबे के संचालन में हुए कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक अर्पित दुबे, डा. उदयपाल सिंह, डा. वरुण वशिष्ठ, अर्चना मिश्रा, डा. आशीष सिंह, रेनू त्यागी, डा. अजय सिंह, डा. संजय शर्मा, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. श्याम कुमार बाजपेयी समेत कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। --------- 75 प्राध्यापकों को किया गया सम्मानित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति विनय पाठक की प्रेरणा से जनपद में सेवानिवृत्त व सेवारत 75 प्राध्यापकों व प्राचार्यो का सम्मान किया गया। इसमें पीएसएम डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. जीवन शुक्ला, डा. रामेंद्रबाबू चतुर्वेदी, सुनीति मिश्रा, गणेश शंकर शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, रामनिवास मिश्रा, डा.चंद्रप्रकाश शुक्ला, डा. हरिनारायण सारस्वत, डा. लालचंद्र शर्मा, उत्तम कुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शक्तिसिंह सचान, डा. सुशील शाक्य, डा. मनोज गर्ग, डा. मनोज यादव, डा. राघवेंद्र देव व डा. उदयपाल सिंह को सम्मानित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।