UP News: किशोरी के बाल झूले में फंसकर जड़ सहित उखड़े, PGI रेफर; सामने आया खौफनाक वीडियो
कन्नौज में एक किशोरी के साथ झूला झूलते समय हादसा हो गया। उसके बाल झूले की पाइप में फंस गए और सिर की जड़ समेत पूरे बाल उखड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोरी को गंभीर हालत में लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया है। पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
संवाद सूत्र, तालग्राम (कन्नौज)। कन्नौज में शनिवार को झूला झूलते समय एक किशोरी के बाल झूले की पाइप में फंस गए। इससे सिर की जड़ समेत उसके पूरे बाल उखड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने किशोरी को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। वहां से तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन लखनऊ पीजीआई लेकर चले गए। इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि गांव माधौनगर में हर वर्ष श्रीश्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। परिसर में झूले लग जाते हैं। शनिवार शाम करीब पांच बजे धर्मेंद्र कठेरिया की 14 वर्षीय पुत्री अनुराधा बच्चों के साथ झूला झूलने गई थी। झूला झूलते समय उसके सिर के बाल झूला के ऊपरी बेलन में लिपट गए। चीख सुनकर झूला रोका गया। इस बीच अनुराधा के बाल सिर से अलग हो गए।
इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भागा आरोपित, एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित
किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए
बाल उखड़ने से किशोरी के सिर से खून बहने लगा। किशोरी बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में गुरसहायगंज में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर तिर्वा के भीमराव रामजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन लखनऊ पीजीआई लेकर चले गए। वहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इसक पूरी घटना का वीडियो रविवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि चौकीदार ने घटना की जानकारी मिली है। झूले वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मेला समिति इस घटना को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।