Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP में शोहदे से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, पिता ने घर जाकर की शिकायत तो हुई मारपीट

कन्नौज की एक 11वीं की छात्रा को शोहदे की छेड़खानी का सामना करना पड़ा। पिता ने आरोपित के स्वजन से शिकायत की तो उनके साथ मारपीट हुई। डर से छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने छात्रा को सुरक्षा देने और आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 29 Aug 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

जागरण संवाददाता, कन्नौज। शोहदे की हरकतों से परेशान 11वीं की छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया है। पिता ने घर जाकर आरोपित के स्वजन से शिकायत की, तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

ठठिया क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी गांव से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित इंटर कालेज में पढ़ती है। वह 22 अगस्त को साइकिल से कालेज जा रही थी। रास्ते में हरिजनपुर्वा गांव निवासी आदेश कुमार ने उसे रोक लिया और छेड़खानी की।

शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। छात्रा ने कालेज पहुंचकर शिक्षक के मोबाइल फोन से पिता को घटना की जानकारी दी।

शिकायत करने पर आदेश के स्वजन ने छात्रा के पिता को पीटा। इससे डरकर 23 अगस्त से छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल जाने के लिए छात्रा को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।