प्रेम की गजब कहानी... पत्नी की मौत के दो घंटे बाद पास लेटकर पति ने भी तोड़ा दम, कहा- यहां मेरी अब कोई जरूरत नहीं
कन्नौज से प्रेम का गजब मामला सामने आया है। पत्नी की मौत के सदमे में दो घंटे बाद बुजुर्ग पति ने भी दम तोड़ दिया। मरने से पहले बुजुर्ग ने अपने बेटे से कहा कि अब यहां उनकी कोई जरूरत नहीं। इसके अलावा इटावा में भी पति की मौत का दुख सहन न कर सकी नवविवाहिता ने शादी की चुनरी से छत की ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। चपुन्ना के रसूलपुर गांव में पत्नी की मौत के सदमे में दो घंटे बाद बुजुर्ग पति ने भी दम तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने बेटे से कहा कि अब यहां उनकी कोई जरूरत नहीं। बेटे ने एक ही चिता पर दोनों को मुखाग्नि दी।
80 वर्षीय किसान बड़ेलाल बुधवार दोपहर करीब एक बजे अपने घर में आग ताप रहे थे। उनकी 75 वर्षीय पत्नी राजबेटी भी साथ बैठी थीं। राजबेटी कुछ देर बाद जाकर लेट गईं। करीब 15 मिनट बाद बड़ेलाल ने राजबेटी को आवाज दी लेकिन वह नहीं बोलीं। इसके बाद बड़ेलाल ने छोटे बेटे विनोद से पानी देने को कहा।
विनोद ने समझा मां को पानी देना है। वह पानी भरा लोटा लेकर मां के पास पहुंचा तो देखा उनकी मौत हो चुकी थी। विनोद ने पिता को जानकारी दी। इस पर बड़ेलाल की आंखों से आंसू आ गए। वह भी वहीं लेट गए। करीब दो घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई। करीबियों ने बताया कि दोनों वृद्ध दंपती में शुरू से ही बहुत प्रेम था। जब भी खेतों मे काम करने जाते तो साथ में ही जाते थे।
पति की मौत के सदमे में पत्नी ने लगा लिया फंदा
इटावा में भी पति की मौत का दुख सहन न कर सकी नवविवाहिता ने गुरुवार सुबह शादी की चुनरी से छत की ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
बकेवर के गंज मुहल्ला निवासी गोविन्द शिवहरे के बेटे लोडर चालक शेखर शिवहरे की मंगलवार को कानपुर देहात में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। चार दिसंबर को ही उसकी शादी औरैया के सरैया निवासी तृप्ति से हुई थी।
ये भी पढ़ें -दिल के छेद से अनजान था पुष्कर, उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसा तो पहुंचा AIIMS; मिल गया नया जीवन
भाजपा विधायक का दिल्ली में हुआ निधन, बीमारी से हारे मानवेंद्र सिंह; कांग्रेस-बसपा के रह चुके हैं सदस्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।