Move to Jagran APP

UP News: 22 जनवरी को मांस और मछली पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध, यूपी सरकार ने जिला प्रशासन को भेजा पत्र

22 जनवरी को राम जन्म भूमि परिसर में निर्मित श्री राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले की सभी मांस व मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। अगर कोई मांस की दुकान खुली तो कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के प्रशासन व एवं विकास के निदेशक डॉ. अरुण कुमार जादौन ने 19 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को पत्र भेजा है।

By Rahul Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
22 जनवरी को मांस और मछली पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध
जागरण संवाददाता, कन्नौज। 22 जनवरी को राम जन्म भूमि परिसर में निर्मित श्री राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले की सभी मांस व मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। अगर कोई मांस की दुकान खुली तो कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के प्रशासन व एवं विकास के निदेशक डॉ. अरुण कुमार जादौन ने 19 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को पत्र भेजा है। बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको देखते हुए 22 जनवरी को जिले में मांस और मछली के विक्रय पर पूर्णतया प्रतिबंध किया जाए।

सभी प्रभारी निरीक्षक को भेजा गया पत्र

इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी को पत्र भेजा दिया गया है। इसको कड़ाई से पालन कराया जाएगा। एसपी कुमार आनंद ने बताया कि सभी प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, RLD ने सपा के साथ किया गठबंधन; इतनी सीटों पर बनी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।