अंत्योदय कार्ड धारकों की होगी जांच, निशाने पर होंगे एकल यूनिट वाले कार्ड
जांच के बाद ही सही पता चलेगा कि कितने अपात्रों के कार्ड हैं और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
By Edited By: Updated: Wed, 24 Jun 2020 01:52 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में कई अपात्र भी योजना का लाभ ले रहे हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब एक-एक अंत्योदय कार्ड धारक की जांच होगी। नगर और ग्रामीण स्तर पर सभी एकल यूनिट कार्ड धारक अफसरों की निगाह में हैं। आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के 31.24 लाख और जनपद के 63,148 अंत्योदय कार्ड की जांच के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पिछले दिनों अपात्रों के कार्ड बनने का मामला प्रकाश में आया था। जांच के बाद ही मामले का सही पता चलेगा कि कितने कार्ड अपात्रों के बने है। इसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। एक-एक अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों को लगाया जा रहा है। शासन को यह हैं आशंका
-अंत्योदय कार्ड का लाभ अपात्रों द्वारा लिया जा रहा है -एक सदस्य के नाम अंत्योदय जबकि अन्य सदस्य पात्र गृहस्थी का लाभ ले रहे हों
-अंत्योदय कार्ड धारक की मृत्यु के उपरांत उसके नाम पर राशन लिया जा रहा हो इन बिंदुओं पर होगी जांच-अपनी जमीन न हो -पक्का मकान न हो -भैंस, बैल, ट्रैक्टर ट्रॉली न हो -मुर्गी पालन, गौ पालन न हो
-वित्त सहायता से कोई व्यवसाय न चल रहा हो -वित्त सहायता प्राप्त न हो -बिजली कनेक्शन न हो जनपद में कार्ड धारक एकल यूनिट : 17,968 -डबल यूनिट : 15,143 -ट्रिपल यूनिट : 11,757 प्रदेश में कार्ड धारक -एकल यूनिट : 7,21,855 -डबल यूनिट : 9,55,067 -ट्रिपल यूनिट : 7,61,376
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।