टाइट सिक्योरिटी में ओडिशा से लखनऊ ले जाया जा रहा था 18 क्विंटल गांजा, यूपी पुलिस ने चार तस्करों को पकड़ा
कानपुर-इटावा हाईवे पर जाजमऊ में शुक्रवार देर रात बाराबंकी से आई नार्कोटिक्स टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। डंपर से 49 बोरियों में करीब 18.30 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। टीम ने चालक के साथ ही डंपर के आगे चल रहे कार सवार आजमगढ़ के तीन तस्करों को भी दबोच लिया। तस्कर ओडिशा के जंगलों से गांजा लेकर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-इटावा हाईवे पर जाजमऊ में शुक्रवार देर रात बाराबंकी से आई नार्कोटिक्स टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। डंपर से 49 बोरी में करीब 18.30 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। टीम ने चालक के साथ ही डंपर के आगे चल रहे कार सवार आजमगढ़ के तीन तस्करों को भी दबोच लिया। तस्कर ओडिशा के जंगलों से गांजा लेकर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए मछली और मुर्गियों के दाने भेजे जाने वाली बोरियों में गांजा भरा हुआ था। जाजमऊ थाना पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपितों को जेल भेजा है।
लखनऊ लेकर जा रहे थे गांजा
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि बाराबंकी से नार्कोटिक्स टीम के प्रभारी निरीक्षक अयीनुद्दीन ने जाजमऊ थाना पुलिस को सूचना दी थी कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के जंगल से तस्कर भारी मात्रा में डंपर में गांजा लदवाकर लखनऊ की तरफ जा रहे हैं।नार्कोटिक्स टीम और जाजमऊ थाना पुलिस ने हाईवे पर बताए गए डंपर को नंबर के जरिए रुकवाया। चालक भागने लगा, लेकिन उसके पकड़ लिया गया। तभी डंपर के आगे चल रही ईको स्पोर्ट्स कार में सवार तीन अन्य लोग भी रुक गए। पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया।
चालक ने अपना नाम छत्तीसगढ़ के रायपुर भनपुरी शिवानंद नगर निवासी पुंडलिक, कार सवारों ने अपना नाम आजमगढ़ के महराजगंज नौबारार देवारा जदीद गांव निवासी संतोष यादव, आजमगढ़ के ही सिधारी थाना क्षेत्र के हेंगापुर शागढ़ निवासी रामसागर यादव और अतरौलिया पट्टी भदौरा निवासी मंगेश यादव बताया।
कार में भी रखे थे दो पैकेट
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक डंपर से 49 बोरियों में 18.30 क्विंटल गांजा और कार में गांजे के सैंपल के रूप में रखे दो पैकेट बरामद हुए। नार्कोटिक्स टीम के प्रभारी निरीक्षक अयीनुद्दीन ने जाजमऊ थाने में आरोपितों पर एडीपीएस में मुकदमा दर्ज कराया है। तस्करों ने बताया कि वह डंपर को फालो करते हुए लखनऊ और बाराबंकी जा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।