Kanpur News: 40 वर्ष पुराना चितवन का हरा पेड़ काटा, कटर के साथ युवक गिरफ्तार; नियमों की अनदेखी पर की जाएगी कार्रवाई
Kanpur News In Hindi शुक्रवार तड़के कुछ लोग चितवन के पेड़ की छंटाई कर रहे थे पूछने पर केस्को से बताया। इसके बाद दोपहर में सन्नाटा होने पर आटोमेटिक कटर से पूरा पेड़ ही जड़ से काट डाला। उन्होंने नजीराबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोडर रस्सा और आटोमेटिक कटर के साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। शिवाजी नगर में शुक्रवार सुबह 40 साल पुराना चितवन का हरा पेड़ काट डाला गया। नजीराबाद पुलिस ने मौके से लोडर, कटर के साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया है। पेड़ काटे जाने को लेकर शिवाजी नगर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के लोगों में काफी नाराजगी है।
पुलिस का कहना है कि अगर अनुमति में नियमों की अनदेखी की गई है तो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
शिवाजी नगर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के सचिव व अधिवक्ता अंकज मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1995 में उनके बाबा ने सोसाइटी में चितवन, नीम और अशोक के कई पेड़ लगाए थे। सोसाइटी के लोग इन पेड़ों की देखरेख करते हैं।
इलाके के फल विक्रेता ने उन्हें जानकारी दी कि शुक्रवार तड़के कुछ लोग चितवन के पेड़ की छंटाई कर रहे थे, पूछने पर केस्को से बताया। इसके बाद दोपहर में सन्नाटा होने पर आटोमेटिक कटर से पूरा पेड़ ही जड़ से काट डाला। उन्होंने नजीराबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोडर, रस्सा और आटोमेटिक कटर के साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया। करीब एक ट्रैक्टर लकड़ी आरोपित वहां से भरकर ले जा चुके थे।