गुस्साये उद्यमी अधिकारियों से मिले
By Edited By: Updated: Fri, 20 Jan 2012 08:18 PM (IST)
कानपुर, रिपोर्टर : पनकी स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद गुरुवार को फैक्ट्री मालिक फीटा के चेयरमैन मुरारी लाल गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज उद्यमी शुक्रवार को मंडलायुक्त, आईजी व डीएम से मिलने पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें गलत कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन दिया है।
पनकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएलए ग्रुप की सुमित केमिकल्स में मंगलवार तड़के आग लग गई थी। गुरुवार को फैक्ट्री मालिक मुरारीलाल अग्रवाल के खिलाफ पनकी थाने में चौकी इंचार्ज की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसके चलते शुक्रवार को दर्जनों उद्यमी और व्यापारी मंडलायुक्त और डीएम से मिले। मंडलायुक्त एसके शुक्ला और डीएम डॉ. हरिओम द्वारा गलत कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन मिलने पर सभी लोग आईजी चंद्रप्रकाश के पास पहुंचे। पीआईए अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने आईजी से कहा कि शहर में खुले पड़े नालों में गिरकर कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में पुलिस नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज करती है। यह कहते हुए उन्होंने फैक्ट्री मालिक मुरारी लाल अग्रवाल के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट का विरोध किया। इस पर आईजी ने मामले की विस्तृत जांच कराने के साथ ही उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुनील वैश्य, मनोज बंका, मनमोहन राजपाल, कपिल सब्बरवाल समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।