Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाइवे पर दौड़ रही थी काले रंग की स्कॉर्पियो, पुलिस को हो गया शक- जब रोक कर ली तलाशी तो निकला यह सामान

UP Crime News प्रतीक के खिलाफ कन्नौज में पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य लुटेरों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम में अतिरिक्त इंस्पेक्टर सतीश चंद्र यादव दारोगा अरविंद कुमार अंकुर मलिक राजपाल सिंह सिपाही पुष्पेंद्र सिंह संदीप सिंह मौजूद रहे।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 12 Jul 2024 03:54 PM (IST)
Hero Image
पुलिस के कब्जे में काले रंग की स्कॉर्पियो और बदमाश।

संवाद सहयोगी, बिल्हौर। अलियापुर गड़रियनपुरवा मार्ग पर तीन व्यक्तियों से मोबाइल लूटकर भाग रहे अधिवक्ता लिखी स्कार्पियो सवार चार लुटेरों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे गए मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया।

स्कॉर्पियों से लूटते थे मोबाइल  

इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक गुरुवार देर रात औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र के दानशाह गांव निवासी डाॅ शिवा तोमर पुत्र भूरे सिंह व उनके साथ दो अन्य व्यक्तियों ने अलियापुर गड़रियनपुरवा मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार लुटेरों द्वारा मोबाइल लूटने की शिकायत की। शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्जकर तीन टीमों को लुटेरों की तलाश में लगाया गया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सर्विलांस टीम और मुखबिर की मदद से देर रात ककवन तिराहे पर घेराबंदी कर स्कार्पियो सवार कन्नौज के ठठिया थानाक्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी प्रतीक उर्फ अंशु यादव पुत्र नरेंद्र यादव, ककवन के खिरिया निवासी दीपक उर्फ दीपू यादव पुत्र हरिभान सिंह, अवनीश उर्फ आकाश यादव पुत्र रामगोपाल व कानपुर देहात के रसूलाबाद थानाक्षेत्र के गड़रियनपुरवा निवासी घनश्याम पुत्र रामखेलावन पाल को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने आरोपियों के पास लूटे गए तीन मोबाइल समेत पांच अन्य मोबाइल, बाइक की चाबी, सात सौ रुपये नकद, एक लोहे की राड और घटना में प्रयुक्त अधिवक्ता लिखी स्कॉर्पियो बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने खुफ‍िया कैमरे से बनाया पत‍ि की 'गलत हरकत' का वीड‍ियो, इंजीन‍ियर की बात सुनकर हैरान हो गए वुमन हेल्पलाइन के लोग