कानपुर में शार्ट सर्किट से मोमबत्ती के कारखाने में लगी आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझी
Kanpur News - कानपुर के बांस मंडी में एक मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित मोमबत्ती के कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने आग देखकर मकान मालिक को सूचित किया। आग बुझाने के लिए आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बांस मंडी में एक मकान की तीसरी मंजिल में चल रहे हैं, मोमबत्ती के कारखाने में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पड़ोसियों ने आग की लपटें उठती देखकर कारखाना मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अनवरगंज में बांस मंडी स्थित कसियाना हाता निवासी अजीम-उल-रहमान का तीन मंजिला मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल में उनका परिवार रहता है। इसी मकान के तीसरे तल पर वासा मोमबत्ती का कारखाना है।
शुक्रवार को कारखाने में कोई नहीं था। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे शार्ट सर्किट की वजह से कारखाने में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी।
घटना के वक्त घर में था परिवार
घटना के वक्त मकान की पहली मंजिल में मौजूद उनकी मां शमा रहमान और पत्नी समाईया को पड़ोसियों ने घर से सुरक्षित बाहर निकाला। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की बिजली की सप्लाई बंद करवाई। उसके दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से कारखाने में आग लगी थी। घटना को देखते हुए आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, तीन गाड़ी पानी की मदद से ही बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया है। कारखाने में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले हैं, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।