Move to Jagran APP

अब मां का अंगूठा बनेगा बच्चे की पहचान, पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों का बनेगा आधार कार्ड

पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार बनाने के लिए अब मां का अंगूठा लगाया जाएगा और डाकिया घर पहुंचकर निश्शुल्क कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। कानपुर में प्रशिक्षण के बाद 66 डाकियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 11:04 AM (IST)
Hero Image
डाकिया घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाएंगे ।
कानपुर, जागरण संवाददाता। डाकिया सिर्फ खत पहुंचाने का कार्य नहीं करेंगे बल्कि छोटे बच्चों का आधार कार्ड भी बनाएंगे। डाकियों को आधार कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 66 डाकियों को प्रशिक्षित कर आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाकिया स्मार्टफोन के माध्यम से आधार कार्ड बनाएंगे। इसके लिए उनके फोन में एप भी इंस्टाल किया जा रहा है। पांच साल से छोटे बच्चों का आधार कार्ड का सत्यापन उसकी मां के अंगूठे से किया जाएगा। पांच साल से नीचे के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके जन्म का प्रमाण पत्र व उनकी मां का आधार नंबर होना जरूरी है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) ने बच्चों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की है। इसके लिए डाकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 66 डाकियों को प्रशिक्षित कर बच्चों के आधार कार्ड बनाने का काम सौंपा गया है। पहले चरण में शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है। बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डाकिया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के रजिस्ट्रार की भूमिका में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए घर-घर जाएंगे।

डाकियों को बच्चों के आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन परिवारों के बच्चों के आधार कार्ड भी बन जाएंगे। जिसमें अभिभावक लापरवाही बरत रहे थे। उन अभिभावकों को भी आसानी होगी जो आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जिला प्रबंधक शिशिर मिश्रा बताते हैं कि छोटे बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन मां के अंगूठे से किया जाएगा। छोटे बच्चों की अंगुलियों की लकीरें स्पष्ट नहीं होती है। बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में अगर मां का आधार नंबर नहीं है तो पिता का आधार नंबर स्वीकार किया जाएगा। बच्चों का आधार कार्ड निश्शुल्क बनेगा।

आधार कार्ड को मोबाइल से करेंगे लिंक : डाकिया आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक भी करेगा। इसके लिए पचास रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। डाकिया शुल्क लेकर मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर देगा। बता दें कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।