UP Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, तेज रफ्तार दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत
Accident In UP उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार दो अनियंत्रित ट्रकों की भिड़त हो गई। हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की वजह से वाहनों का आवागमन घंटों ठप रहा।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:27 PM (IST)
उरई, जागरण संवाददाता। मंगलवार की देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को सुबह दोनों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे।
कुठौंद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की देर रात दो बजे किलोमीटर संख्या 220 के पास पहले से एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। चालक को नींद आ जाने पर वह ट्रक समेत आगे खड़े ट्रक में घुस गया।
जिससे पीछे वाले ट्रक के चालक 27 वर्षीय सौरभ कुमार यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी ग्राम अस्ताई, थाना टेरका जिला, निवाड़ी मध्य प्रदेश एवं क्लीनर 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद यादव निवासी ग्राम अस्ताई थाना, टेरका जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक और खलासी दोनों चाचा भतीजे थे। घटना के बाद मौके पर कई वाहन रुक गए। इसकी सूचना कुठौंद थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से चालक व खलासी को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें जालौन अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने बुधवार सुबह दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा अधिकारी कपिल गुप्ता ने बताया कि दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसओ कमलेश कुमार प्रजापति का कहना है कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।