कानपुर में UDISE Portal पर अनिवार्य जानकारी नहीं दे रहे विद्यालय, अब होगी कार्रवाई; जानें डिटेल अपलोड करना क्यों है जरूरी?
UDISE Portal मान्यता प्राप्त व सरकारी स्कूलों को प्रत्येक वर्ष यू डायस पोर्टल पर विद्यालय के पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम छात्र संख्या भौतिक सुविधाओं के रूप में शौचालय की स्थिति पेयजल बिजली बाउंड्रीवाल कक्षाओं की संख्या व स्थिति अपलोड करनी होती है। अगर किसी स्कूल का यू डायस कोड नहीं है तो शासन उसकी गणना स्कूल या मदरसा के रूप में नहीं करता है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। UDISE Portal: जिले में संचालित निजी स्कूलों द्वारा यू डायस पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मांगी जाने वाली अनिवार्य जानकारी नहीं दी जा रही है। बार-बार मोहलत दिए जाने के बाद भी गंभीरता न दिखाने वाले स्कूलों के यू डायस कोड अस्थायी रूप से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय, निजी स्कूलों और मदरसों का विवरण पोर्टल पर आनलाइन अपलोड होने के बाद विद्यालयों को कोड मिलता है।
यू डायल पर जरूरी जानकारी अपलोड करना है जरूरी
मान्यता प्राप्त व सरकारी स्कूलों को प्रत्येक वर्ष यू डायस पोर्टल पर विद्यालय के पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम, छात्र संख्या, भौतिक सुविधाओं के रूप में शौचालय की स्थिति, पेयजल, बिजली, बाउंड्रीवाल, कक्षाओं की संख्या व स्थिति अपलोड करनी होती है।अगर किसी स्कूल का यू डायस कोड नहीं है तो शासन उसकी गणना स्कूल या मदरसा के रूप में नहीं करता है। पोर्टल पर प्रपत्र पर जानकारी दिए जाने के बाद शासन स्तर से कार्ययोजना तैयार होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।