अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने कराई जमीन की रजिस्ट्री, यूपीडा ने किया है 499 एकड़ भूमि का आवंटन
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यूपीडा द्वारा कानपुर डिफेंस कारिडोर में आवंटित 499 एकड़ के दो भूखंडों की रजिस्ट्री कराई है जिसमें स्टांप शुल्क की पूरी छूट दी गई है। यह भूमि 30 साल की लीज पर दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Sat, 19 Nov 2022 12:45 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर डिफेंस कारिडोर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने शुक्रवार को यूपीडा से आवंटित 499 एकड़ के दो भूखंडों की रजिस्ट्री करा ली। इस रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क की पूरी छूट दी गई है।
डिफेंस कारिडोर में विकास गतिविधियां जोर पकड़ती दिखाई दे रही हैं। उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर किए। 526 एकड़ के कारिडोर में अदाणी डिफेंस को 499 एकड़ जमीन यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवपलमेंट अथारिटी) ने 30 साल की लीज पर दी है। एक प्लाट की कीमत 70 करोड़ 85 लाख और दूसरे की 69 करोड़ रुपये है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यहां एम्यूनेशन कांप्लेक्स बनाने जा रही है। कंपनी ने यूपीडा को जो जानकारी दी उसके अनुसार इस परिसर में अस्त्र-शस्त्र के साथ ही गोला-बारूद का भी निर्माण किया जाएगा। कंपनी 1500 करोड़ के शुरुआती निवेश करेगी।
-अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को आवंटित 202.6 हेक्टेयर भूमि की लीज डीड हो गई है। स्टांप शुल्क छूट भी कंपनी को नियमानुसार शतप्रतिशत दी जाएगी। -सुधीर श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।