Move to Jagran APP

एडीएम सिटी ने आरटीओ में मारा छापा,दीवार फांद भागे दलाल

एडीएम सिटी अतुल कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आरटीओ कार्यालय में छापा मारा गया। छापे की सूचना मिलते ही दलाल दीवार फांद कर भागने लगे। अधिकारियों ने आरटीओ में मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की ।

By Abhishek VermaEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 07:49 PM (IST)
Hero Image
एडीएम सिटी के नेतृत्व मेें आरटीओ में छापा।
कानपुर,जागरण संवाददाता । आरटीओ कार्यालय में दलाली की सूचना पर एडीएम सिटी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा। छापे की सूचना पर आरटीओ कार्यालय में भगदड़ मच गई। प्रशासनिक दस्ते को आता दलाल दीवार फांद कर भागने लगे। अधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय के दोनों मुख्य गेट बंद करवा दिए तथा अंदर उपस्थित 129 संदिग्धों से पूछताछ की। आरटीओ आने का सही कारण न बताने पर नौ लोगों को थाना काकादेव भेज दिया गया। एडीएम सिटी ने निर्देश दिए कि आवेदकों के अतिरिक्त कोई भी बाहरी व्यक्ति आरटीओ कार्यालय परिसर में नहीं दिखाई देना चाहिए।

आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एडीएम सिटी अतुल कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम सिटी के नेतृत्व में एसडीएम सदर अनुज जैन, एसीएम-द्वितीय, एसीएम षष्टम, एसीएम सप्तम व पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम के साथ आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई। जिसको जिधर सुरक्षित रास्ता नजर आया, उधर की तरफ भागा। कई लोग आरटीओ कार्यालय के पीछे की दीवार फांद कर रेलवे क्रासिंग की तरफ कूद गए। आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानें बंद हो गई। फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को छोड़ कर लोग मौके से हट गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय के अंदर उपस्थित लोगों के परिचय पत्र जांचे, कार्यालय आने का उद्देश्य पूछा, जो कागज नहीं दिखा पाया उसे पकड़ लिया गया। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि आरटीओ में दलाली की शिकायत पर छापा मारा गया। परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सिर्फ आवेदकों को ही प्रवेश दें। एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार ने कहा कि वाहनों से संबंधित अधिकांश कार्य आनलाइन हो गए हैं। आवेदक बिना आरटीओ कार्यालय आए लर्निंग लाइसेंस सहित कई अन्य कार्य करा सकते हैं। कोई समस्या होने पर अधिकारियों से मिलकर समाधान कराएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।