किसी भी गली में ठेला ले जाकर सब्जी बेचने वालों पर लग सकती लगाम, प्रशासन कर रहा ऐसी तैयारी
नगर निगम ने जिला प्रशासन को शहर में सब्जी बेच रहे ठेले वालों के बिक्री क्षेत्र की रिपोर्ट सौंप दी है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 12:41 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के बाद शहर में फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले अब प्रशासन की नजर में है। किसी भी गली में ठेला ले जाकर सब्जी व फल बेचने वालों पर अब लगाम लग सकती है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और नगर निगम ने सब्जी ठेला वालों की सूची भी उपजब्ध करा दी है। अब सब्जी ठेला वालों को एक निश्चित क्षेत्र में फेरी लगानी होगी।
जिला प्रशासन ने नगर निगम के जरिए शहर में सब्जी बेच रहे ठेले वालों से पूछा है कि वे किस क्षेत्र में सब्जी बेचना चाहते हैं। नगर निगम ने यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। अधिकारियों के मुताबिक इसके पीछे एक मंशा यह भी है कि अगर कहीं कोई सब्जी वाला कोरोना संक्रमित निकलता है तो अधिकारियों को भी पता रहे कि उन्हें किन क्षेत्रों में रहने वालों पर अपना ध्यान फोकस करना है। दरअसल में कुछ दिन पूर्व कुली बाजार में एक सब्जी विक्रेता के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।
लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने सब्जी वालों को एक जगह एकत्र होकर सब्जी बेचने की जगह गलियों में घूमकर सब्जी बेचने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से कई मोहल्लों में लगने वाली सब्जी मंडी तो बंद हो गई थीं लेकिन गलियों में भारी संख्या में ठेले वाले सब्जी बेचने लगे थे। कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां सब्जी बेचने वाले जाते ही नहीं थे। मोहल्लों में भी सब्जी बेचने के लिए पहुंचने वाले तमाम लोगों को उन क्षेत्रों के निवासी नहीं पहचानते थे, इसलिए कई स्थानों पर अप्रिय स्थितियां भी बनीं। सभी सब्जी वालों की पहचान रहे और वे किस क्षेत्र में सब्जी बेच रहे हैं, इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन के पास भी रहे, इसलिए यह सत्यापन कराया गया। नगर निगम ने जोन के हिसाब से इस सत्यापन को कराया। इसमें ठेले वालों का नाम, पता होगा। साथ ही पूछा गया कि वे किस क्षेत्र में सब्जी या फल बेचना चाहते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।