Move to Jagran APP

Kanpur: बाबा आनंदेश्वर के बाद अब जेके मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, मार्निंग वाकर्स पर भी रहेगी सख्ती

JK Temple Kanpur मंदिर प्रबंधन की ओर से अब मंदिर में हाफ पैंट बरमूडा घुटनों के पास से फटी जींस स्कर्ट और क्राप सहित अन्य प्रकार के वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्री राधा कृष्ण टेंपल ट्रस्ट की ओर से मंदिर की दर्शन व्यवस्था और मंदिर परिसर में मर्यादित वातावरण के लिए पहल की गई है।

By Ankush KumarEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 07:12 PM (IST)
Hero Image
कानपुर का जेके मंदिर (आर्काइव फोटो) जागरण न्यूज
जागरण संवाददाता, कानपुर । बाबा आनंदेश्वर मंदिर के बाद अब जेके मंदिर में भी ड्रेस कोड सिस्टम लागू कर दिया गया है। मंदिर की ओर से गुरुवार को सभी श्रद्धालुओं के साथ मार्निंग वाकर्स को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने पर प्रवेश दिया गया।

मंदिर प्रबंधन की ओर से अब मंदिर में हाफ, पैंट, बरमूडा, घुटनों के पास से फटी जींस, स्कर्ट और क्राप सहित अन्य प्रकार के वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

श्री राधा कृष्ण टेंपल ट्रस्ट की ओर से मंदिर की दर्शन व्यवस्था और मंदिर परिसर में मर्यादित वातावरण के लिए पहल की गई है।

मार्निंग वाकर्स डा. एके पाहूजा ने बताया कि दर्शन व्यवस्था के लिए बेहतर पहल है परंतु मार्निंग वाकर्स को इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मार्निंग वाक के लिए आते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।