Move to Jagran APP

आर्मी से रिटायर होने के बाद फौजी ने कर दी ऐसी हरकत, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार… भेजा जेल

कानपुर में पुलिस ने महिला अपराधों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए एक सेवानिवृत्त फौजी कुलदीप सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सेवानिवृत्त फौजी ने अपनी परिचित युवती के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी के सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुए है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 10 Nov 2024 11:37 PM (IST)
Hero Image
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार सेवानिवृत्त फौजी कुलदीप सिंह भदौरिया। पुलिस विभाग
जागरण संवाददाता, कानपुर। अपनी इंस्टाग्राम आईडी से परिचित युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल करने वाले सेवानिवृत्त फौजी कुलदीप सिंह भदौरिया उर्फ संतोष सिंह को गुजैनी पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने मामले संज्ञान लेते हुए वादी बनकर खुद ही रिपोर्ट दर्ज कराई और जेल भेज दिया। आरोपी की सोशल मीडिया पर एक सांसद और विधायक के साथ फोटो भी वायरल हैं।

यह है पूरा मामला

गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि गुजैनी के फतेहपुर निवासी कुलदीप भदौरिया उर्फ संतोष ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती के साथ 32 और दो सेकेंड के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए थे। 

जानकारी मिलने पर गुजैनी पुलिस ने महिला अपराध की गंभीरता को संज्ञान में लिया। मर्दनपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने खुद वादी बनकर आरोपी कुलदीप भदौरिया के खिलाफ युवती की बगैर अनुमति अश्लील वीडियो बनाने, किसी का अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद रविवार दोपहर आरोपी कुलदीप भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। 

क्षेत्र में रौब गांठता था आरोपी

बताया जाता है कि युवती कुलदीप की परिचित है और एक माह बाद उसकी शादी होनी है। कुलदीप के इंटरनेट अकाउंट में केंद्रीय मंत्री रह चुके एक बड़े नेता और एक स्थानीय व कई दूसरे नेताओं के साथ फोटो वायरल हैं, जिसके चलते वह क्षेत्र में रौब गांठता था उसके घर सत्ताधारी लोगों का भी आना-जाना भी था।

महिला अपराधों के प्रति गंभीर पुलिस ने महिला के वायरल अश्लील वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए खुद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे जेल भेजा गया है।

-अंकिता शर्मा, डीसीपी दक्षिण

नशे की हालत में खौलता दूध गिरने से मजदूर की मौत 

किदवई नगर चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान के बाहर दो दिन पूर्व हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर दरियापुर गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार सोनकर नशे की हालत में आया। इस दौरान वह लड़खड़ा गिरा जिससे कढ़ाई में खौल रहा दूध उसके ऊपर आ गिरा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लुटेरा 

चकेरी पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने सनिगवां में एक साइकिल सवार से अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूटा था। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में जज के ऊपर ही तान दिया हथियार, बमुश्किल बचाई जान- पुलिस से बोले; वह मुझे मारने आए थे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।