पेशाब कांड के बाद… उखाड़ा नाखून, एमसीए छात्र अपहरण मामले के दो वीडियो वायरल, पुलिस के हाथ नहीं लगे आरोपी
सोमवार को वायरल हुए वीडियो में एक आरोपी पीड़ित आयुष द्विवेदी के नाखून उखाड़ता और उसको पीटता दिख रहा है। वीडियो प्रचलित होने के बाद लोगों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को भी दो वीडियो वायरल हुए थे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एमसीए छात्र और उसके साथी के अपहरण और अमानुषिक बर्ताव के मामले में कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो पीड़ित के साथ हुई बर्बरता को दर्शाते हैं। वीडियो से एलआईयू सिपाही के बेटे और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि होती है।
सोमवार को वायरल हुए वीडियो में एक आरोपी पीड़ित आयुष द्विवेदी के नाखून उखाड़ता और उसको पीटता दिख रहा है। वीडियो प्रचलित होने के बाद लोगों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रविवार को भी दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आरोपियों द्वारा कार में पीड़ित को पीटने के दौरान किसी से पचास हजार रुपए लेकर हत्या करने की बात कही गयी थी, जबकि दूसरे वीडियो में आरोपी एलआईयू सिपाही पीड़ित को अपने हाथ में पकड़ कर अन्य आरोपियों को आगे की योजना समझाता नजर आ रहा है।
पहले वीडियो में मुख्य आरोपी एलआईयू सिपाही का बेटा हिमांशु यादव अपने मित्र और दूसरे आरोपी आयुष मिश्रा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आयुष द्विवेदी की पचास हजार रुपए के लिए हत्या करने की बात कर रहा है।
पीड़ित ने बताया था कि मारपीट के बाद आयुष मिश्रा और बस्साफ ने उसके ऊपर पेशाब भी की थी। दूसरा वीडियो तीन से चार घंटे बाद का है, जिसमें एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र यादव ने पीड़ित को हाथ से पकड़ रखा है, और वहां खड़े दूसरे आरोपी अपने पुत्र हिमांशु यादव उर्फ सनी और उसके साथियों को आगे की योजना समझा रहा है। वह पीड़ित के फोन से वीडियो डिलीट करने को कह रहा है।
पुलिस की पकड़ से दूर हैं अभी मुख्य आरोपी
फरार आरोपियों पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था और न्यायालय से गैर-जमानती वारंट के लिए स्वीकृति मांगी गई थी। पुलिस को चुनौती देते घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस अभी मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस ने एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र यादव, आयुष मिश्रा, नंदू दुबे और बस्साफ को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि हिमांशु यादव उर्फ सनी, रजत, शुभम सोनकर, ऋषभ चौहान और मोहसिन लारा अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं।यह भी पढ़ें: यूपी के सीतापुर में बड़ा हादसा, डिस्टलरी टैंक फटने से तीन की मौत- रेलिंग की वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा
यह भी पढ़ें: बच्चे को दफनाने ले जा रहे थे… अचानक चलने लगी सांस, भागकर अस्पताल पहुंचे तो उड़ गए घरवालों के होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।