Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vande Bharat: कल से चलेगी आगरा-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल

Agra Varanasi Vande Bharat Express आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 16 सितंबर से शुरू हो रही है। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और इसमें शुरू में आठ कोच होंगे। जरूरत के हिसाब से कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रयागराज मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 02176 आगरा से वाराणसी वंदेभारत पहले दिन बिना शेड्यूल के चलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 15 Sep 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
सप्ताह में छह दिन चलेगी आगरा-वाराणसी वंदेभारत

जागरण संवाददाता, कानपुर। आगरा-वाराणसी वंदेभारत की संचालन तिथि घोषित हो गई है। 16 सितंबर से यह ट्रेन चलाई जाएगी, जो शुक्रवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी। शुरूआत में इसमें आठ कोच होंगे। जरुरत के अनुसार कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

प्रयागराज मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 02176 आगरा से वाराणसी वंदेभारत पहले दिन बिना शेड्यूल के चलेगी। उद्घाटन के समय यह ट्रेन शाम 4.15 बजे चलकर टूंडला स्टेशन पर शाम 5.05 बजे, इटावा 6.05 बजे और कानपुर सेंट्रल पर 7.50 बजे पहुंचेगी जबकि उसी दिन वाराणसी रात 11.55 बजे पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का होगा शुभारंभ

  • भुज अहमदाबाद वंदे मेट्रो
  • नागपुर सिकंदराबाद वंदेभारत
  • कोल्हापुर-पुणे वंदेभारत
  • आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत
  • रायपुर-विशाखापटट्नम वंदेभारत
  • पुणे-हुबली वंदेभारत एक्सप्रेस

20 कोच वाली वंदेभारत पहले दिन प्रयागराज तक

भारतीय रेल की सबसे लंबी ट्रेन दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर, प्रयागराज वंदेभारत चलेगी। प्रयागराज मुख्यालय के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 20 कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 16 सितंबर को होगा पर उद्घाटन रैक वाराणसी से प्रयागराज तक ही आएगा।

दूसरे दिन से यह ट्रेन अपने पुराने शेड्यूल वाराणसी से नई दिल्ली वाया कानपुर चलेगी। पहले यह ट्रेन 16 कोच की थी जिसमें चार कोच और जोड़े गए हैं। जिसके बाद वेटिंग की समस्या से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट की अवमानना पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी, पिंक चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर