Move to Jagran APP

CSJMU में AI और वकालत का मुद्दा छाया, अब एआइ से तैयारी होंगी केस फाइलें; जिरह करेंगे वकील

सीएसजेएमयू में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट में पहले दिन एआइ और वकालत पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि चैट जीपीटी से मुकदमों की फाइलें तैयार हो सकती हैं लेकिन जिरह के लिए वकीलों की तर्कशक्ति ही कारगर होगी। मूट कोर्ट में भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों पर भी चर्चा होगी। वहीं कुछ का कहना है कि एआइ के पास सोचने की क्षमता नहीं है।

By akhilesh tiwari Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 05 Oct 2024 02:48 PM (IST)
Hero Image
एआइ से बनेगी मुकदमों की फाइल (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में शुक्रवार से शुरू हुए राष्ट्रीय मूट कोर्ट में पहले दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और वकालत का मुद्दा छाया रहा।

वक्ताओं ने कहा कि चैट जीपीटी की मदद से मुकदमों की फाइल तो तैयार हो जाएगी, लेकिन जिरह करने के लिए अधिवक्ता की तर्कशीलता ही काम आएगी।

बढ़ रहा प्रौद्योगिकी का प्रयोग

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का प्रयोग बढ़ रहा है। यह न्यायिक प्रक्रिया पर एक प्रकार का स्वयं द्वारा दिया हुआ घाव है जो कि निश्चित रूप से जिला स्तर पर कार्यरत न्यायाधीशों के विकास में बाधा उत्पन्न करता है। मूट कोर्ट की समस्याओं में संवैधानिक व अन्तरराष्ट्रीय समस्याओं के साथ साथ आपराधिक समस्याओं को भी शामिल करना चाहिए।

एआइ के पास सोचने की नहीं क्षमता

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के आयोजन सचिव श्रीहरि बोरिकर ने कहा कि जो कार्य अधिवक्ता स्वयं कर सकता है वह चैट जीपीटी नहीं कर सकता। एआइ के पास सोचने की क्षमता नहीं है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्राचीन न्यायिक प्रणालियों में धर्म की भूमिका पर प्रकाश डाला और साइबर अपराध और पेटेंट विवादों को हल करने के लिए एआइ के बढ़ते महत्व की चर्चा की।

प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से 34 टीमों के 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। त्रिदिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार द्वारा वर्तमान में लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों पर चर्चा की जाएगी।

40 छात्र-छात्राओं को मिला साढ़े तीन लाख का पैकेज

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, के सेवायोजन प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सन शेपर एनर्जी ने 40 छात्र-छात्राओं का चयन किया है। प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, बीसीए, और बीटेक (मैकेनिकल) विभागों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को 3.5 लाख वार्षिक पैकेज पर अवसर मिला है। वि.

कुलपति ने एंबुलेंस सौंपी

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अत्याधुनिक एंबुलेंस को स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस को समर्पित किया है। हेल्थ साइंस के निदेशक डा. दिग्विजय शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की पुरानी एंबुलेंस का प्रयोग नहीं हो पा रहा था। यह एंबुलेंस दिन के समय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेगी।

रात्रि के समय यह महिला छात्रावास एवं पुरूष छात्रावास के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय कैम्पस में रहने वाले उनके परिवार के लिये आपातकाल में बहुत ही सहायक सिद्ध होगी। वि.

यह भी पढ़ें- Kanpur News: भोपाल क्राइम ब्रांच ने अरमापुर से पकड़ा 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।