Kanpur: खाने में डिस्काउंट मांगने पर वायुसेना के जवानों को पीटा, ID कार्ड और 10 हजार रुपये छीनने का भी आरोप
वायुसेना के दो जवान सार्जेंट अभिषेक राजपूत व वारंट ऑफिसर प्रवेश राठी बुधवार शाम वायु सेवा परेड में हिस्सा लेकर गाजियाबाद वापस जा रहे थे। रास्ते में ढाबे पर रुके जहां खाने के बिल में डिस्काउंट मांगा। आरोप है कि होटल के मैनेजर व कर्मचारियों ने उनको पीटा। जिसमें प्रवेश राठी के सिर में टांके तथा अभिषेक राजपूत की आंख में चोटें आई।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 12:10 PM (IST)
संवादसूत्र कल्याणपुर (कानपुर)। प्रयागराज में वायुसेना परेड में हिस्सा लेकर गाजियाबाद बेस वापस जा रहे वायुसेना के दो जवानों ने भूख लगने पर रात लगभग दस बजे भौती स्थित ढाबे में खाना खाया। खाने का बिल ज्यादा लगने पर उन्होंने जब ढाबे के स्टाफ को टोंका तो मैनेजर व स्टाफ ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। एक जवान के सिर में टांके तथा दूसरे की आंख में चोट आ गई।
जवानों का आरोप है कि उनका पहचान पत्र और जेब में रखे रुपए और गले की चेन भी लूट ली। जिसमें से केवल पहचान पत्र बाद में वापस कर दिया। पुलिस ने सुबह चार बजे मेडिकल के लिए भेजा और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
वायुसेना के दो जवान सार्जेंट अभिषेक राजपूत व वारंट ऑफिसर प्रवेश राठी बुधवार शाम प्रयागराज में चल रही वायु सेवा परेड में हिस्सा लेकर 28 विंग हिंडन बेस गाजियाबाद वापस जा रहे थे। उनकी जेनुअन गाड़ी रास्ते में गर्म हो रही थी। रात लगभग दस बजे वह भूख लगने पर भौती स्थित जनता चौहान पर रुके और खाना खाया।
यह भी पढ़ें: बठिंडा में तैनात औरेया के एयरफोर्स जवान की हादसे में मौत, घर में पसरा मातम; नौ साल पहले लगी थी नौकर
खाने का बिल अट्ठारह सौ रुपए पेटीएम के माध्यम से देने के बाद सार्जेंट अभिषेक ने दो सौ रूपये का डिस्काउंट मांगा। उसमें विवाद हुआ वायुसेना जवानों का आरोप है कि होटल के मैनेजर व कर्मचारियों ने उनको पीटा। जिसमें प्रवेश राठी के सिर में टांके तथा अभिषेक राजपूत की आंख में चोटें आई।
यह भी पढ़ें: आर्मी जवान के साथ मारपीट मामले पर पुलिस जांच पर उठ रहे सवाल, शाहपुर थाने के सिपाही पर बदसुलूकी करने का है आरोप
उनका आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने उनकी जेब में रखे पहचान पत्र व दस हजार रुपए और गले की चेन लूट ली। बाद में पहचान पत्र वापस कर दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुबह चार बजे मेडिकल कराया और आरोपित रमाकांत, ज्ञानेंद्र, शिवम, मनोज, व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।