एके-47 और स्नाइपर की गोली भी रहेगी बेअसर, सेना के लिए बनाई गई हाई क्वालिटी की देशी बुलेट प्रूफ जैकेट, जानिए खासियत
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की शाखा रक्षा सामग्री भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई) ने 9.5 किलोग्राम के वजन की ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है जो जवानों को उच्चतम स्तर के खतरे में भी सुरक्षित रखेगी। यह जैकेट जवानों को 7.62 गुणा 54 आरएपीआई (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स 17051 के लेवल छह) गोला-बारूद से बचाने में मददगार बनेगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सेना के जवानों को अब किसी भी ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की दस मीटर की दूरी से एके-47 और स्नाइपर राइफल के फायर से जान जाने का खतरी नहीं रहेगा। रक्षा प्रतिष्ठान डीएमएसआरडीई, कानपुर के विशेषज्ञों ने लगातार अनुसंधान करके लेवल छह की श्रेणी में हल्के वजन की बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है।
उच्चतम स्तर के खतरे में भी सुरक्षित
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की शाखा रक्षा सामग्री, भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई) ने 9.5 किलोग्राम के वजन की ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है जो जवानों को उच्चतम स्तर के खतरे में भी सुरक्षित रखेगी।
यह जैकेट जवानों को 7.62 गुणा 54 आरएपीआई (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स 17051 के लेवल छह) गोला-बारूद से बचाने में मददगार बनेगी। इस बुलेट प्रूफ जैकेट का हाल ही में टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल), चंडीगढ़ में सफल ट्रायल किया गया है।
इस दौरान स्नाइपर के निशाना लगाने पर भी एक के बाद एक छह गोलियां बेअसर रहीं। जैकेट के फ्रंट को एर्गोनामिक रूप से डिजाइन किया गया है। यह पालिमर बैकिंग के साथ मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट से बना है। इस वजह से ऑपरेशन के दौरान ये जैकेट पहने जवान खुद को आरामदायक महसूस करेगा और दुश्मन की गोली से घायल नहीं हो सकेगा।
मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट की खासियत
भारतीय मानक ब्यूरो संख्या 17051 के लेवल छह के अनुरूप विकसित बुलेट प्रूफ जैकेट में मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट लगाई गई है। जो कि काफी हल्की और सख्त होती है। यह पैनल कम से कम छह बुलेट को झेल सकता है।
इस प्लेट पर स्टील की बुलेट टकराने से भी नुकसान नहीं पहुंचता। यह देश में पहला अनुसंधान और विकास है। संभावना है कि जल्द ही डीआरडीओ की ओर से हस्तांतरण प्रौद्योगिकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मायावती ने इस सीट पर कर दिया खेल, सपा-भाजपा की टेंशन बढ़ाने को उतारा प्रत्याशी
यह भी पढ़ें: UP School Timings: गर्मी के कारण कक्षा आठ तक के स्कूलों का बदला समय, जानिए नई टाइमिंग; मदरसों के समय में भी बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।