Move to Jagran APP

अखिलेश की सीसामऊ सभा में खाली रह गईं कुर्सियां, सपा प्रमुख ने प्रशासन पर लगाए आरोप; जनता से की ये अपील

Sisamau Assembly By Election 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव की चुनावी सभा में कुर्सियां खाली रह गईं। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने प्रशासन पर लोगों को सभास्थल तक आने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से किसी के रोकने पर भी मतदान केंद्र पर जाने और रोकने वालों की फोटो या वीडियो बनाने की अपील की।

By akhilesh tiwari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
अखिलेश की सीसामऊ सभा में खाली रह गईं कुर्सियां, सपा प्रमुख ने प्रशासन पर लगाए आरोप
जागरण संवाददाता, कानपुर। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ आइएनडीआइ गठबंधन की ताकत और अखिलेश यादव की चुनावी सभा में खाली कुर्सियों ने चुनाव प्रबंधन टीम के माथे पर बल ला दिया। सपाइयों ने मंच से एलान भी किया कि उनके लोगों को सभास्थल तक आने से पुलिस रोक रही है।

अमिताभ बाजपेई बोले कि अगर पुलिस ने बैरिकेड्स नहीं हटाए तो हमारे लोग तोड़कर आ जाएंगे। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि किसी के रोकने से रुकना नहीं। मतदान केंद्र पर एक बार रोका जाए तो बार-बार जाना। जो रोक रहा है उसकी फोटो या वीडियो बना लेना, बाद में काम आएगा।

सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी सभा से बढ़त लेने की कोशिश में जुटी सपा के साथ चुनौती तब खड़ी हुई, जब ऐन मौके पर सभास्थल को जीआइसी चुन्नीगंज कर दिया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इस मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस बार मैनेजमेंट करते हुए नेताओं ने मैदान के एक तिहाई हिस्से पर ही मंच सजाया। इसके बावजूद दोपहर 12 बजे तक सभास्थल पर केवल पार्टी पदाधिकारी ही दिखाई दिए।

जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिस तरह चुनावी सभाओं में नेता पहुंचते रहे हैं, उसका नजारा देखने के लिए नेताओं की आंखें तरस गईं। दोपहर एक बजे तक जब पहली दो पंक्तियां भी नहीं भर सकीं तो मंच से एलान किया गया कि साइकिल मार्केट और यतीमखाना चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखा है और सभा में आने वालों को रोका जा रहा है।

दोपहर दो बजे जब अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया, उसके बाद आधा मैदान भर पाया। तेज धूप की वजह से भी लोग कुर्सियों पर नहीं बैठे और इधर-उधर खड़े रहे। अखिलेश यादव ने भी इस बात को समझा और उन्होंने दूर खड़े लोगों को भी इशारा कर अपने भाषण में शामिल किया। मंच पर इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी भी माथे पर पट्टी बांधकर बैठी रहीं। मंच पर मौजूद अन्य नेताओं में सम्राट विकास, संजीव दरियाबादी, सोहेल अंसारी, कमलेश यादव, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव शेषनाथ यादव, फिरासत हुसैन गामा, वीरसेन यादव शामिल रहे।

स्थानीय लोगों से भी मिले अखिलेश

सभा के बाद अखिलेश यादव से उन लोगों की मुलाकात भी कराई गई, जिन पर पिछले दिनों में पुलिस, केस्को और केडीए की ओर से कार्रवाई की गई है। सपाइयों ने अखिलेश को अखबारों की कटिंग और कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं।

बताया जाता है कि उन्होंने पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के पीड़ितों को कानूनी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। सपा के चुनाव प्रभारी सुनील सिंह साजन ने बताया कि सिख समाज, वाल्मीकि समाज और सोनकर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौंपा है।

लाल इमली कर्मी भी मिले

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने संबोधन में कहा कि इसी मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के दौरान लाल इमली मिल चलाने का वादा किया था। तब भी मैंने कहा था कि मिल चलाना तो दूर, केवल वेतन भुगतान करा दें। आज तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है।

उन्होंने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह अपने साथियों के साथ आपसे मिलने आए हैं। इन लोगों की परेशानी सुन लीजिए।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ समेत यूपी के 30 जिलों में बनाया जाएगा गंगा प्लान; शासन ने जारी किया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।