अखिलेश की सीसामऊ सभा में खाली रह गईं कुर्सियां, सपा प्रमुख ने प्रशासन पर लगाए आरोप; जनता से की ये अपील
Sisamau Assembly By Election 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव की चुनावी सभा में कुर्सियां खाली रह गईं। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने प्रशासन पर लोगों को सभास्थल तक आने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से किसी के रोकने पर भी मतदान केंद्र पर जाने और रोकने वालों की फोटो या वीडियो बनाने की अपील की।
जागरण संवाददाता, कानपुर। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ आइएनडीआइ गठबंधन की ताकत और अखिलेश यादव की चुनावी सभा में खाली कुर्सियों ने चुनाव प्रबंधन टीम के माथे पर बल ला दिया। सपाइयों ने मंच से एलान भी किया कि उनके लोगों को सभास्थल तक आने से पुलिस रोक रही है।
अमिताभ बाजपेई बोले कि अगर पुलिस ने बैरिकेड्स नहीं हटाए तो हमारे लोग तोड़कर आ जाएंगे। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि किसी के रोकने से रुकना नहीं। मतदान केंद्र पर एक बार रोका जाए तो बार-बार जाना। जो रोक रहा है उसकी फोटो या वीडियो बना लेना, बाद में काम आएगा।
सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी सभा से बढ़त लेने की कोशिश में जुटी सपा के साथ चुनौती तब खड़ी हुई, जब ऐन मौके पर सभास्थल को जीआइसी चुन्नीगंज कर दिया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इस मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस बार मैनेजमेंट करते हुए नेताओं ने मैदान के एक तिहाई हिस्से पर ही मंच सजाया। इसके बावजूद दोपहर 12 बजे तक सभास्थल पर केवल पार्टी पदाधिकारी ही दिखाई दिए।
जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिस तरह चुनावी सभाओं में नेता पहुंचते रहे हैं, उसका नजारा देखने के लिए नेताओं की आंखें तरस गईं। दोपहर एक बजे तक जब पहली दो पंक्तियां भी नहीं भर सकीं तो मंच से एलान किया गया कि साइकिल मार्केट और यतीमखाना चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखा है और सभा में आने वालों को रोका जा रहा है।
दोपहर दो बजे जब अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया, उसके बाद आधा मैदान भर पाया। तेज धूप की वजह से भी लोग कुर्सियों पर नहीं बैठे और इधर-उधर खड़े रहे। अखिलेश यादव ने भी इस बात को समझा और उन्होंने दूर खड़े लोगों को भी इशारा कर अपने भाषण में शामिल किया। मंच पर इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी भी माथे पर पट्टी बांधकर बैठी रहीं। मंच पर मौजूद अन्य नेताओं में सम्राट विकास, संजीव दरियाबादी, सोहेल अंसारी, कमलेश यादव, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव शेषनाथ यादव, फिरासत हुसैन गामा, वीरसेन यादव शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।