MLA Irfan Solanki समेत परिवार की आठ करोड़ कीमत के चार प्लाट जब्त, अन्य संपत्तियां चिह्नित करने का काम जारी
MLA Irfan Solanki समेत परिवार की आठ करोड़ की संपत्तियां पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर लीं। अब तक पुलिस इरफान और उनके सहयोगियों की 36 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। पीएसी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
By ashish pandeyEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 28 Feb 2023 07:38 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता: महाराजगंज जेल में निरुद्ध सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत परिवार की आठ करोड़ की संपत्तियां पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर लीं। अब तक पुलिस इरफान और उनके सहयोगियों की 36 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। पीएसी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अन्य संपत्तियों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है।
जाजमऊ डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी ने सात दिसंबर को प्लाट में बनी झोपड़ी में गुर्गों से आग लगवा दी थी। जिस पर महिला ने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तलाश शुरू की तो विधायक और उसका भाई फरार हो गए थे। इस दौरान फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा भी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इस मामले में चार्टशीट लगने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। अब पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत सपा विधायक इरफान और उसके सहयोगियों की संपत्तियां जब्त करने का काम कर रही है।
पुलिस ने कुछ दिन पहले इरफान के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान की जाजमऊ हिलाल कंपाउंड स्थित दो अपार्टमेंट के 27 फ्लैट, एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट, ग्वालटोली सिविल लाइन स्थित पांच फ्लैट समेत 28 करोड़ की संपत्तियां जब्त की थीं।
मंगलवार को विधायक और परिवार के स्वर्ण जयंती विहार विस्तार योजना में 162 वर्ग मीटर के चार प्लाट जब्त करने के लिए टीम एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार की अगुवाई में इंस्पेक्टर फीलखाना सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, घाटमपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे के साथ पहुंची।
मुनादी कराने के बाद टीम ने यहां बोर्ड लगाकर संपत्तियां जब्त की हैं। जब्त हुई संपत्तियों में दो प्लाट विधायक, तीसरा उनकी पत्नी व चौथा विधायक के भाई रिजवान के नाम पर है। इन संपत्तियों का बाजार मूल्य आठ करोड़ बताया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।