Move to Jagran APP

काशी की तर्ज पर कानपुर में होगा बाबा आनंदेश्वर धाम का कायाकल्प, सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा

कानपुर में प्राचीन बाबा आंनदेश्वर धाम के कायाकल्प के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रस्ताव किया है। यहां पर भी काशी के बाबा विश्वनाथ कारीडोर की तरह स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास कराने की तैयारी की जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 12:54 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में बाबा आंनदेश्वर धाम का बदलेगा नजारा।
कानपुर, जागरण संवाददाता। काशी की तर्ज पर बाबा आनंदेश्वर धाम का कायाकल्प होगा। बाबा विश्वनाथ कारीडोर की तरह यहां भी विकास की गंगा बहेगी। भव्य मुख्य द्वार बनेगा। मां भागीरथी की आरती के लिए तट पर विशाल आरती स्थल भी बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत परमट को विकसित किया जाएगा।

सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंगलवार को परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद, क्षेत्रीय लोगों व दुकानदारों से बातचीत की। कहा कि बाबा आनंदेश्वर महाराज की प्रेरणा से काशी की तर्ज पर यहां का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाकर जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

विकास का यह है खाका : बाबा आनंदेश्वर धाम में फिलहाल आवागमन के लिए एक ही मार्ग है। संकरा रास्ता होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। इसके लिए दो वैकल्पिक मार्गों की आवश्यकता है। ऐसे में मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। गंगा आरती के लिए तट को विकसित किया जाएगा। परमट वार्ड में स्थित मलिन बस्तियों का भी विकास किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।