Move to Jagran APP

ट्रेन में मोबाइल चोरी होने पर विहिप जिलाध्यक्ष और जीआरपी निरीक्षक भिड़े, बांदा स्टेशन पर हंगामा, वीडियो वायरल

कानपुर मेमू ट्रेन में बजरंग दल नगर अध्यक्ष का मोबाइल चोरी होने के बाद बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचे विहिप जिलाध्यक्ष की जीआरपी इंस्पेक्टर से भिड़ंत हो गई। उन्होंने अभद्रता व धक्की मुक्की की शिकायत एडीजी व अन्य अधिकारियों से की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 03:37 PM (IST)
Hero Image
बांदा रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल और विहिप नेता और कार्यकर्ताओं की जीआरपी से नोकझोक हुई।
बांदा, जागरण संवाददाता। कानपुर मेमू ट्रेन में बजरंग दल नगर अध्यक्ष का मोबाइल चोरी होने पर बांदा स्टेशन पर शनिवार शाम बखेड़ा खड़ा हो गया। स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के साथ आए विहिप जिलाध्यक्ष और जीआरपी थाना निरीक्षक में जमकर नोकझोक हुई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सुबह जब वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों को भी जानकारी हुई। विहिप पदाधिकारी की शिकायत पर एसपी जीआरपी ने सीओ झांसी को जांच सौंपी है। 

हमीरपुर जनपद के इचौली कस्बा निवासी बजरंगदल नगर अध्यक्ष आदर्श कुमार बांदा स्टेशन से शनिवार की शाम कानपुर मेमू से घर जा रहे थे। जहीर क्लब मैदान के पास ट्रेन में खिड़की के पास बाहर किसी ने उनका मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी होने पर बजरंग दल अध्यक्ष अगले स्टेशन पर उतरकर वापस बांदा स्टेशन पहुंचे।

बांदा स्टेशन पर जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत करने पर कर्मियों से कहासुनी हो गई। जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी, जिला संगठन मंत्री विवेक खरे, प्रचार प्रमुख राकेश चौरसिया व कार्यकर्ता राहुल व प्रियांशू आदि रात में स्टेशन पहुंचे।

स्टेशन के बाहर परिसर में बैठे थाना निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और विहिप जिलाध्यक्ष के बीच नोकझोक हो गई। देर रात काफी देर तक हंगामा चलता रहा और सुबह किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जिलाध्यक्ष ने एडीजी रेलवे लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की।

उन्होंने आरोप लगाया कि निरीक्षक की पहले भी कई शिकायतें मिली हैं और उसने उनके साथ थी धक्का-मुक्की व अभद्रता की है। मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाए। जीआरपी एसपी मो. इमरान ने सीओ झांसी नईम खान को मामले की जांच सौंपी है। थाने के निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था, जिलाध्यक्ष ने बिना वजह बखेड़ा खड़ा किया है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जीआरपी थाना निरीक्षक के अभद्रता करने का मामला ट्वीटर पर भी पोस्ट किया है। अधिकारियों व रेलमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।