फतेहपुर में तीन घरों से लाखों के जेवर ले गए चोर, पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल
फतेहपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन घरों को रात में चोरों ने निशाना बनाया। पहली घटना हुसेनगंज थाने के चौहट्टा गांव में दूसरी धाता थाने के परसिद्धपुर गांव में और तीसरी घटना कल्यानपुर थाने किे मौहार मजरे कनैरी में घटित हुई।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:59 PM (IST)
फतेहपुर, जेएनएन। पुलिस की रात गश्त सुस्त होने की वजह से जिले के अलग-अलग थानांतर्गत घरों में बीती रात ताबड़तोड़ तीन घरों से नकदी व जेवरात समेत चोर लाखों रुपये का सामान बटोर ले गए। भोर पहर नींद खुलने पर गृहस्वामियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अतिशीघ्र राजफाश करने की बात कही। वहीं आए दिन होने वाली चोरियों से तंग आकर ग्रामीणों ने रात गश्त तेज करने की मांग की है।
नकबजनी कर डेढ़ लाख के जेवर उड़ा ले गए: हुसेनगंज थाने के चौहट्टा निवासी फूलमती पत्नी प्रेमपाल बीती रात अपने बेटे हंसराज व बहू पूजा देवी के साथ घर के बाहर सो रहीं थीं। मध्यरात्रि बाद इनके घर के पीछे दीवार में नकबजनी कर चोर कमरे में घुस गए। इसके बाद बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर व चार हजार रुपये नकद उड़ा ले गए। फूलमती ने बताया कि उसके जेवर के साथ बेटे व बहू के जेवर चोर ले गए। खाली बक्सा व कपड़े गांव के बाहर बाग में फेंक गए। घर में दो जगह नकब लगाने का प्रयास किया गया। एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवर ले गए चोर: धाता थाने के परसिद्धपुर गांव निवासी बद्रीप्रसाद सिंह के सूने घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए। घर के भीतर कमरों में रखी अलमारी को तोड़कर 20 हजार रुपये नकद, पत्नी व बहू के सोने-चांदी के जेवर व एलसीडी टीवी आदि चोरी कर ले गए। पीडि़त ने बताया कि वह पांच अगस्त को पत्नी के साथ अपने बेटे के यहां लखनऊ चले गए थे। वापस आए तो ताला टूटा मिला। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
किसान के घर से नकदी समेत हजारों उड़ाए: कल्यानपुर थाने किे मौहार मजरे कनैरी निवासी किसान फूलकुमार परिवार समेत बरामदे पर सो रहे थे। बीती रात चोर घर के पीछे बने इज्जतघर से छत पर चढ़ गए और आंगन में लगी सीढ़ी से नीचे उतर आए। कमरे में घुसकर रखे बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर समेत कपड़े भी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। एसओ केशव वर्मा ने बताया कि जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।