जवानी ‘लौटाने’ वाले राजीव-रश्मि का सबसे बड़ा झूठ, झांसे में आए लोगाें ने एक-एक कर खोली पोल!
कानपुर में बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगने के आरोपी दंपती राजीव दुबे और रश्मि दुबे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसआईटी ने वादिनी रेनू सिंह समेत तीन लोगों के बयान दर्ज किए। आरोप है कि दंपती ने 500 से ज्यादा लोगों से 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। एसआईटी ठगे गए सभी लोगों की डिटेल जुटा रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगने के आरोपी दंपती राजीव दुबे और रश्मि दुबे 16 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बताया जा रहा है कि वह शहर में ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां पनाह लिए हैं। तलाश कर रही एसआईटी का दावा है कि जल्द दोनों गिरफ्त में होंगे।
इधर, रविवार को एसआईटी ने वादिनी रेनू सिंह समेत तीन लोगों के बयान दर्ज किए। रेनू ने बताया कि राजीव और रश्मि ने उनसे 10.75 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में एसआईटी ने सोमवार को 10 और पीड़ितों को बयान देने के लिए बुलाया है। एसआईटी ठगे गए सभी लोगों की डिटेल जुटा रही है। अब तक 15 लोगों के शिकायती प्रार्थना पत्र आ चुके हैं।
500 से अधिक लोग बन चुके हैं शिकार
स्वरूप नगर निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड का ऑफिस खोला था। उन्होंने इजरायल से 25 करोड़ रुपये की मशीन मंगवाकर लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी देकर बुजुर्ग से जवान बनाने का झांसा दिया और 500 से ज्यादा लोगों से 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली।स्वरूप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने आरोपी दंपती के खिलाफ किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि विवेचक प्रदीप कुमार सिरोही ने आरोपी दंपती के छह बैंक खातों की जांच की, जिसमें दो इंडसइंड बैंक और चार स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते हैं।
किसी भी बैंक खाते में 500 रुपये से ज्यादा नहीं मिले। इंडसइंड बैंक के एक खाते में केवल 100 रुपये ही थे। रेनू सिंह चंदेल के अलावा, 15 अन्य लोगों ने भी तहरीर दी है, उन्हें भी इसी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
शातिरों ने प्रधानमंत्री का भी दिया उदाहरण
ठग दंपती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी उदाहरण दिया। पीड़िता सीमा ने पुलिस को बताया कि जिम में आने वाले लोग पूछते थे कि प्रधानमंत्री इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं, वह 20-20 घंटे कैसे काम कर लेते हैं? उनके चेहरे पर थकान भी नहीं दिखती? इस पर दंपती कहते थे कि पीएम मोदी इजरायल जाकर ऑक्सीजन थेरेपी लेते हैं। इसी कारण वह ऊर्जावान बने रहते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।