Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election: कानपुर में BJP ने नहीं घोषित किया प्रत्याशी, दावेदारों में धड़कन बढ़ी; ये नेता कर रहे दावेदारी

Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों में से नौ में अपने प्रत्याशियों को दोबारा मौका तो दिया लेकिन कानपुर की घोषणा नहीं की। सामान्यतौर पर चुनाव कोई भी हो लोकसभा या महापौर का यहां के प्रत्याशी की घोषणा अक्सर अंतिम मौके तक फंसी रहती है। अब टिकट की घोषणा न होने से जहां सांसद सत्यदेव पचौरी के समर्थकों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Mar 2024 08:46 AM (IST)
Hero Image
कानपुर में BJP ने नहीं घोषित किया प्रत्याशी, दावेदारों में धड़कन बढ़ी; ये नेता कर रहे दावेदारी

जागरण संवाददाता, कानपुर। भाजपा ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों में से नौ में अपने प्रत्याशियों को दोबारा मौका तो दिया लेकिन कानपुर की घोषणा नहीं की। सामान्यतौर पर चुनाव कोई भी हो, लोकसभा या महापौर का, यहां के प्रत्याशी की घोषणा अक्सर अंतिम मौके तक फंसी रहती है।

अब टिकट की घोषणा न होने से जहां सांसद सत्यदेव पचौरी के समर्थकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। वहीं टिकट की दौड़ में लगे नेताओं ने अपनी ताकत को बढ़ा दिया है।

कम पड़ी आयु फैक्टर की थ्योरी

कानपुर लोकसभा क्षेत्र के टिकट को लेकर पार्टी के नेता कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इसमें आयु का फैक्टर भी जोड़ा जा रहा है लेकिन फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को टिकट मिलने के बाद यह थ्योरी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

कानपुर में टिकट की दावेदारी जहां खुद सांसद सत्यदेव पचौरी कर रहे हैं, वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी के नाम भी चर्चा में हैं। सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह के नाम की भी चर्चा की जा रही है।

दावेदार इस समय पार्टी के लिए किए गए कार्यों को लेकर ऊपर तक बता रहे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के मुताबिक सिर्फ कानपुर ही नहीं कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है। जल्द ही इस सीट पर भी नाम की घोषणा की जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें