Move to Jagran APP

UP Bypoll: सांसद रवि किशन ने कानपुर में किया रोड शो, बोले- 'हिंदुओं का हमेशा हुआ अपमान, अब बदला ले लो'

UP Bypoll सांसद रवि किशन ने कानपुर में रोड शो के दौरान हिंदुओं से एकजुट होने और अपमान का बदला लेने का आह्वान किया। कहा कि अयोध्या के बाद अब कानपुर में हिंदुओं की एकता का शंखनाद होना चाहिए। रवि किशन ने इरफान को जमीन हड़पने वाला और अपराधी बताया और कहा कि हिंदू बनकर वोट करना है। उन्होंने कहा कि एक रहोगे तो नेक रहोगे लेकिन बंटोगे तो कटोगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में रोड शाे के दौरान भाजपा सांसद रविकिशन।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सांसद रवि किशन सोमवार को कानपुर में रोड शो के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, एक−एक हिंदू अयोध्या के बाद जागृत हो चुका है। सीसामऊ में केवल विशेष वर्ग के लिए काम हुआ। हिंदुओं को हमेशा असम्मानित किया गया। अयोध्या का बदला अब यहां लेने जा रहे।

कानपुर मा कमल खिलेगा भइया हो, जय श्री राम होगा। रवि किशन बोले, इरफान वो हैं जमीन हड़पते हैं, अपराधी हैं। अपने अपमान का बदला लेना है। हिंदू बनकर वोट करना है। एक रहोगे, नेक रहोगे। बंटोगे तो कटोगे।

रवि किशन ने कहा, आप कहो तो जीत की माला पहिना देईं और माला सुरेश अवस्थी को पहनाई। फिर कहा, अबकी चूके तो जीवन भर पछताईब। अयोध्या के बाद अब आप सबका फर्ज है कि कानपुर हिंदुओं की एकता का शंखनाद करे। अब वो बृजेंद्र स्वरूप पार्क से ग्वालटोली, चुन्नीगंज, बजरिया, जरीब चौकी होकर रायपुरवा रामलीला मैदान तक रोड शो करेंगे। 

2012 से इरफान सोलंकी के पास है सीट

सीसामऊ विधानसभा सीट 2012 से सपा के इरफान सोलंकी के पास है। आगजनी के मामले में उनके जेल जाने पर सीट में उपचुनाव की दुंदुभि बजी। सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा, जबकि भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी पर फिर विश्वास किया। मतदान की तिथि 20 नवंबर होने से भाजपा रणनीतिकारों ने घर-घर दस्तक दी।

सीएम नौ नवंबर को आए थे

मुख्यमंत्री योगी नौ नवंबर को जब दर्शनपुरवा आए तो आइटीआइ हेलीपैड व सभास्थल पर 127 भाजपाइयों से मिले। इसमें सेक्टर, बूथ, शक्ति केंद्र व पन्ना प्रमुख तक शामिल रहे। इसके बाद 16 नवंबर को फिर रामबाग से संगीत टाकीज तक रोड शो में 123 लोगों से मुलाकात की। सीसामऊ सीट का किला फतह करने के लिए 30 मिनट का रोड शो 50 मिनट कर डाला। भीड़ देख हर घर, छज्जे, खिड़की व छत पर खड़े व्यक्ति का अभिवादन कर सड़क के दोनों तरफ भी लोगों को निराश नहीं किया। कई बार सेल्फी लेने वालों को विजय चिह्न दिखा संकल्प दिलाया। चलते-चलते बंटेंगे तो कटेंगे के संकेत से वो माहौल बनाने में काफी हद तक कामयाब भी दिखे।

ये भी पढ़ेंः UP Bypoll: आज थम जाएगा यूपी की इस हॉट सीट पर चुनाव प्रचार, 20 को होगा मतदान; मुकाबले में हैं ये प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः मेरठ में मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, नौ महिलाएं व सात पुरुष पकड़े; बैंक अधिकारी की बनाई थी अश्लील वीडियो

अखिलेश की सभा में रही थी कुर्सियां खाली

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीआइसी मैदान में 13 नवंबर को जनसभा में कुर्सियां खाली रहने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा। 18 नवंबर को उनके रोड शो की चर्चा थी पर अब डिंपल आ रही हैं। शिवपाल तीन बार आए तो उनके निशाने पर शासन-प्रशासन रहा। शिवपाल को बड़ा सियासी रणनीतिकार माना जाता है। उन्होंने अफसरों के नाम नोट करने की बात से मानसिक दबाव बनाया।

पीएम मोदी के रोड शो से तुलना

सीएम के रामबाग से संगीत टाकीज तक रोड शो की अब लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुमटी गुरुद्वारा से संत नगर चौराहा तक रोड शो से तुलना कर रहे हैं। बोले, ये रोड शो उससे अधिक दमदार रहा। जनता स्वयं ही आई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।