बेसमेंट में भी इस कंपनी के यूजर को मिलेंगे नेटवर्क, नई सेवा शुरू होने पर ढाई किलोमीटर तक हो जाएगी सिग्नल की परिधि
बीएसएनएल के वर्तमान समय में 3.16 लाख उपभोक्ता है। फोर जी सेवा शुरू होने से पहले इन उपभोक्ताओं को सिम दिए जा चुके हैं। वर्तमान समय में एक टावर से 500 मीटर परिधि तक ही सिग्नल पहुंचते हैं। फोर जी सेवा शुरू होने से शहरी क्षेत्र में इसकी परिधि ढाई किलोमीटर तक हो जाएगी। उपभोक्ताओं को मार्च से फोर जी सेवा मिलने लगेगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बीएसएनएल उपभोक्ता अगर बेसमेंट में भी होंगे तो उनको मोबाइल के सिग्नल के लिए ऊपर आने की जरूरत नहीं पडे़गी। बीएसएनएल की फोर जी सेवा को लेकर टावरों का सर्वे लगभग पूरा हो चुका है। अब यहां उपकरण लगाने की तैयारी की जा रही है। फरवरी के अंत तक सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी और उपभोक्ताओं को मार्च से फोर जी सेवा मिलने लगेगी।
बीएसएनएल के वर्तमान में 3.16 लाख उपभोक्ता
बीएसएनएल के वर्तमान समय में 3.16 लाख उपभोक्ता है। फोर जी सेवा शुरू होने से पहले इन उपभोक्ताओं को सिम दिए जा चुके हैं। बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को उपकरणों के माध्यम से 700 मेगा हार्ट स्पेक्ट्रम का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराएगा।
इससे सिग्नल की क्षमता बढ़ेगा। वर्तमान समय में एक टावर से 500 मीटर परिधि तक ही सिग्नल पहुंचते हैं। फोर जी सेवा शुरू होने से शहरी क्षेत्र में इसकी परिधि ढाई किलोमीटर तक हो जाएगी। शक्तिशाली सिग्नल मिलने तथा उनका विस्तार होने से उपभोक्ता कहीं भी हो, उनका मोबाइल कनेक्शन नहीं टूटेगा।
बीएसएनएल के महाप्रबंधक प्रभांश यादव ने बताया कि प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के 67 टावरों में फोर जी उपकरण लगाए जाएंगे। इस माह से यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बीएसएनएल फोर जी सेवा शुरू होने से तथा शक्तिशाली सिग्नल मिलने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand News: मौसम बदलते ही निगम ने रैन बसेरों में बढ़ाए इंतजाम, अलाव जलाने के स्थानों को बढ़ाने के भी निर्देशKanpur News: छोटे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, होशियारी की पर यहां चूक गए; दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।