Bundelkhand Expressway: बरसात के आगे नहीं टिक सका बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, उद्घाटन के पांचवें दिन ही धंसा
यूपी के मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्प्रेसवे का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण करने के पांचवें दिन ही जालौन में एक हिस्सा तेज बारिश में धंस गया । इससे एक लेन पर यातायात रोककर सुधार कार्य कराया गया है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 04:15 PM (IST)
जालौन, जागरण संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण की हकीकत लोकार्पण के पांच दिन बाद ही सामने आ गई। बुधवार को तेज बारिश के बाद जालौन-छिरिया सलेमपुर के पास मिट्टी कटान से एक्सप्रेसवे की एक लेन का एक हिस्सा धंस गया। इसके साथ ही कई जगह कट प्वाइंट पर पानी के तेज बहाव में एक्सप्रेसवे धंसा हुआ पाया गया। हालांकि निर्माणी संस्था यूपीडा ने जानकारी होते ही एक्सप्रेसवे के सुधार का काम शुरू करा दिया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण सबसे तेज गति से कराया गया है। बीती 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन कैथरी टोल प्लाजा के पास आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में दिल्ली हाईवे से जोड़ा गया है। 296 किलोमीटर के लंबे इस एक्सप्रेस वे को महज 28 माह में बनाने का दावा किया है।
एक्सप्रेस वे का शुभारंभ होने के बाद वाहनों की आवाजाही भी तेज हो गई है। हालांकि अभी एक्सप्रेसवे निर्माण में काफी काम बाकी हैं। बीते दिवस 20 जुलाई को हुई तेज बारिश में लोकार्पण के पांचवें दिन ही एक्सप्रेसवे जगह जगह धंस गया। देर रात तेज बारिश होने के बाद जालौन- छिरिया के समीप 11 किलाेमीटर एक्सप्रेसवे का काफी हिस्सा धंसा पाया गया। चित्रकूट की ओर खनुआ गांव के कई स्थानों पर बारिश के कारण मिट्टी की कटान होने से एक्सप्रेसवे धंस गया है। यूपीडा के अधिशाषी अभियंता चंद्र भूषण ने बताया कि बारिश में पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी कटान की समस्या आई है। टीम को भेजकर एक्सप्रेसवे के धंसे हिस्से को दुरुस्त कराया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।