Move to Jagran APP

गुयाना देश में निर्यात किए जाएंगे कानपुर में बने कारबाइन, पिस्टल, भाभा कवच, वार्ता के बाद खरीद प्रक्रिया तेज

कानपुर में कारबाइन पिस्टल भाभा कवच गुयाना देश में निर्यात किए जाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने टीसीएल मुख्यालय में पहुंचकर स्वदेशी हथियारों की खासियत जानी। दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद खरीद प्रक्रिया तेज हुई। महाप्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि गुयाना देश में सैन्य रक्षा उत्पादों और हथियारों की मांग है। खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By vivek mishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 19 Aug 2023 03:23 PM (IST)
Hero Image
FIELD GUN FACTORY KANPUR: गुयाना देश में निर्यात किए जाएंगे कानपुर में बने हाथि‍यार

कानपुर, [विवेक मिश्र]। विश्व के छोटे-छोटे देश भारत में निर्मित सैन्य उत्पादों और हथियारों को पसंद कर रहे हैं। दूसरे देशों के रक्षा अधिकारी शहर में स्थित ट्रप कंफर्ट्स लिमिटेड कंपनी, एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में सैन्य रक्षा उत्पादों की खासियत, कीमत जानने पहुंच रहे हैं।

वर्ष 2023 के जनवरी माह में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली द्वारा दो डोर्नियर विमान खरीदने की सहमति देने के बाद अब इसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कैप्टन गेराल्ड रिचर्ड की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड कंपनी यानी टीसीएल मुख्यालय में पहुंचकर बर्फीले बूट, भाभा कवच यानी बुलेट रेसिस्टेंट जैकेट, वर्दी और एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कारबाइन, नौ एमएम पिस्टल, लाइट मशीन गन को देखा।

प्रतिनिधिमंडल को स्वदेशी उत्पाद और हथियार पसंद आए हैं। अधिकारियों के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद रक्षा क्षेत्र के पीएसयू को निर्यात के आर्डर मिलने की राह खुली है। प्रतिनिधिमंडल ने टीसीएल मुख्यालय के प्रदर्शनी कक्ष में टेंट, छलावरण जाल, जीवन रक्षक जैकेट, हिमवीर सूट, एडब्ल्यूईआइएल कंपनी द्वारा निर्मित एमके-आइएम पिस्टल, 12.7 मिमी एयर डिफेंस गन, स्निपिंग क्षमताओं के साथ 12.7 मिमी हल्के वजन वाली एंटी मैटेरियल राइफल (एएमआर) द्वारा निर्मित आधुनिक टैंक मशीन गन सहित अन्य हथियारों को देखा।

महाप्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि गुयाना देश में सैन्य रक्षा उत्पादों और हथियारों की मांग है। प्रतिनिधिमंडल ने खरीद प्रक्रिया के तहत कोटेशन देने को कहा है। खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्यात के लिए आर्डर मिलेगा। बैठक में टीसीएल से वित्त निदेशक डा. संजीव कुमार सक्सेना, पी. मोहंती, ओईएफ के अपर महाप्रबंधक आरके वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें