UP News: पुलिस से झड़प में सपा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी समेत 200 लोगों पर मुकदमा, ईद के दिन घंटों चला था हंगामा
पनकी थाने में हंगामा करने में पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्र समेत पांच नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन सरकारी काम में बाधा डालने सरकारी निर्देशों व नियमों उल्लंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत अन्य आरोप हैं। अमिताभ बाजपेई की डीसीपी से तीखी झड़प हुई थी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी थाने में हंगामा करने में पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्र समेत पांच नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी निर्देशों व नियमों उल्लंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत अन्य आरोप हैं।
ईद के दिन बड़ी ईदगाह में बैनर लगाकर बैठे गोविंद नगर विधासनभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास की डीसीपी पश्चिम विजय ढुल से बहस हो गई। पुलिस उन्हें पनकी थाने ले गई। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ सैकड़ों सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में नारेबाजी की।
सपा विधायक की डीसीपी से हुई थी तीखी झड़प
अमिताभ बाजपेई की डीसीपी से तीखी झड़प हुई थी। पुलिस ने सम्राट पर शांति भंग की कार्रवाई कर छोड़ दिया था। जांच एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी को दी गई थी।ईद के दिन बड़ी ईदगाह से शुरू हुआ विवाद पनकी थाने तक पहुंच गया था। यहां करीब एक घंटे हंगामा चला। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र के साथ पहुंचे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की डीसीपी से तीखी झड़प हुई थी।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि सपा नेता द्वारा ईदगाह में राजनीतिक पोस्टर लगाया गया था, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था। वह नमाजियों को ईदगाह के बाहर ही नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। मुकदमा दर्ज कर सुसंगत कार्रवाई की गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्र ने कहा कि पुलिस और जनप्रतिनिधि दोनों ही जनता के सेवक हैं, हम जनता के लिये ही काम करते हैं। अगर पुलिस किसी का उत्पीड़न करेगी तो हम इसका विरोध करेंगे और पुलिस के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे का विरोध करेंगे।
सपा नेता सम्राट विकास ने गुरुवार को बड़ी ईदगाह के बाहर अपना पानी का स्टाल लगाया था। उन्होंने ईद की शुभकामनाओं वाला बैनर भी लगाया था। इसी बीच कुछ नमाजी सम्राट के स्टाल के बाहर ही नमाज पढ़ने लगे। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल वहां पहुंचे और नमाजियों को ईदगाह के अंदर जाने के लिए कहा। इस पर सम्राट विकास बहस करने लगे।हंगामा होते देख डीसीपी के आदेश पर पुलिस सम्राट विकास को पकड़कर पनकी थाने ले आई। पुलिस ने उन्हें रिहा नहीं किया तो अमिताभ बाजपेयी व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
नोकझोंक के बीच सपा विधायक ने इंस्पेक्टर पनकी मानवेंद्र सिंह की मेज पर हाथ पटकते हुए कहा कि पुलिस ईद के दिन अवरोध पैदा कर रही है, अगर दम हो तो पुलिस रामनवमी का जुलूस रोककर दिखाए।इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के लिए नई चुनौती, मुरादाबाद सीट पर फिर छिड़ा घमासान; सपा सांसद एसटी हसन ने कर दिया बड़ा एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।