इटावा में 122 मीटर से ऊपर बह रही चंबल नदी, तटवर्ती गांवों में खतरा Etawah News
नदी में प्रति घंटा 20 से 25 सेमी पानी बढ़ रहा है जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया।
By AbhishekEdited By: Updated: Sat, 17 Aug 2019 04:55 PM (IST)
इटावा, जेएनएन। राजस्थान के कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी शनिवार को खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई, दोपहर एक बजे तक 122.20 मीटर पर बहाव था। इससे नदी के तटवर्ती गांवों में खतरा बढ़ गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बसवारा गांव का संपर्क मार्ग डूब जाने से आवागमन बंद हो गया है और चकरनगर क्षेत्र में कई गांवों की फसलें डूब गई हैं।
चंबल नदी में खतरे के निशान 119.80 मीटर पर है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में प्रति घंटा 20 से 25 सेमी पानी बढ़ रहा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। एसडीएम चकरनगर इंद्रजीत सिंह व एसडीएम सदर सिद्धार्थ के नेतृत्व में दो तहसील क्षेत्रों में टीमें लगातार निगरानी रखे हुए हैं।जिलाधिकारी जेबी सिंह, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने उदी व चकरनगर क्षेत्र का दौरा किया है। माना जा रहा है कि पानी बढ़ता रहा तो आगे चंबल नदी के आसपास के गांवों को खतरा पैदा हो सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी कोई नुकसान की खबर नहीं है। सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है, लगातार निगरानी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।