Move to Jagran APP

CSJMU में सीएस, आइटी व मैकेनिकल समेत अन्य इंजीनियरिंग कोर्स में किया जा रहा बदलाव, जानिए -वजह

CSJMU Update News यूआइईटी के निदेशक डाॅ. रवींद्रनाथ कटियार ने बताया कि च्वाइस बेस्ट सिस्टम पहले लागू किया जा चुका है। इसके तहत छात्र छात्राओं को अपनी पसंद के कुछ विषय चुनने की आजादी मिलने लगी है। शिक्षकों को हफ्ते भर से 15 दिन तक प्रशिक्षित किया जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 05:33 PM (IST)
Hero Image
कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय। सांकेतिक चित्र।
कानपुर, जेएनएन। CSJMU Update News कोर्स बदलने के साथ पढ़ने पढ़ाने के तरीकों में आए बदलाव से पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित होना होगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी ‘यूआइईटी’ के शिक्षकों को इसके लिए तैयार किया जाएगा। कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स व इंफोर्मेशन टेक्नोलाॅजी समेत अन्य ब्रांच में जुड़ने वाले नए विषयों को पढ़ाने के लिए उनकी कक्षाएं लगेंगी। अगले महीने से शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत शिक्षकों को हफ्ते भर से 15 दिन तक प्रशिक्षित किया जाएगा।

इन कोर्सेज को बनाया जाएगा बीटेक का हिस्सा

बीटेक के कोर्स में परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें इंटरनेट आॅफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स व अनमेंड एयर व्हीकल समेत अन्य तकनीकी को कोर्स का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसके जरिए छात्रों के प्रयोगात्मक अध्ययन का भाग बढ़ाया जाएगा। चूंकि यह रोजगारपरक अध्याय हैं इसलिए प्लेसमेंट के दृष्टिकोण से इन्हें शामिल कया जा रहा है। वर्ष 2021-22 से छात्र छात्राएं इस बदले पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकेंगे। उन्हें कक्षा में पढ़ाने से पहले शिक्षकों को इसके लिए तैयार किया जाएगा। यह नए अध्याय जोड़े जाने के कारण आइआइटी, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी व नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी के प्रोफेसर व विषय विशेषज्ञ यूआइईटी के शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे।

इनका ये है कहना

यूआइईटी के निदेशक डाॅ. रवींद्रनाथ कटियार ने बताया कि च्वाइस बेस्ट सिस्टम पहले लागू किया जा चुका है। इसके तहत छात्र छात्राओं को अपनी पसंद के कुछ विषय चुनने की आजादी मिलने लगी है। इन विषयों की संख्या बढ़ाने व छात्रोें को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के मद्देनजर कोर्स में इस वर्ष बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा चुका है। नए सत्र से छात्र इन नए कोर्स का अध्ययन कर सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।