Move to Jagran APP

Hamirpur: मुख्यमंत्री योगी ने एचयूएल की फैक्ट्री का किया वर्चुअल शुभारंभ, 700 करोड़ का होगा निवेश

Hamirpur News हमीरपुर में सीएम योगी ने यूनिलीवर इंडिया लिमिटेड के नए कारखाने का वर्चुअल शुभारंभ किया। 2025 तक 700 करोड़ का निवेश एचयूएल करेगा। इस दौरान फैक्ट्री परिसर में पौधे रोपने के साथ ही प्रदर्शनी लगाई गई।

By Abhishek VermaEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 09:56 PM (IST)
Hero Image
फैक्ट्री में अवलोकन करते बाएं से राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी व सदर क्षेत्र से विधायक डा. मनोज प्रजापति।
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कस्बा स्थित यूनिलीवर इंडिया लिमिटेड के नए कारखाने का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह कारखाना अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्ट्री एवं स्वचालित स्टोरेज है। एचयूएल वर्ष 2025 तक यहां 700 करोड़ रुपये का निवेश की योजना बना रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि यूनीलीवर जैसी वैश्विक कंपनी ने हमारे राज्य को अल्ट्रा माडर्न फैक्ट्री स्थापित करने के लिए चुना है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के सीईओ संजीव मेहता ने कहा कि यह कारखाना बुंदेलखंड के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। शुभारंभ समारोह में सदर क्षेत्र से विधायक डा मनोज कुमार प्रजापति, विधान परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर, डीएम डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी, एसपी शुभम पटेल, एडीएम रमेशचंद्र तिवारी, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे।

शुभारंभ के उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन ने सामाजिक क्षेत्र के उत्थान के लिए कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्यों को प्रदर्शनी के जरिए दिखाया। इस दौरान परिसर में पौधे भी रोपे गए। कंपनी हमीरपुर, एटा व जालौन के 300 से अधिक गांवों में किसानों व महिलाओं के उत्थान एवं जल संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। हमीरपुर के 133, एटा के 164 व जालौन के 16 गांव लाभान्वित हो रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।