मुश्ताक शेख की 'ब्लू फॉरेस्ट' में बच्चे पढ़ेंगे जादुई जंगल की कहानी
अगले वर्ष मुश्ताक शेख की पुस्तक रिलीज होगी। बालाजी आल्ट के लिए लिख रहे डिजिटल सीरीज।
By AbhishekEdited By: Updated: Sun, 09 Dec 2018 12:06 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन : फिल्म ओम शांति ओम, रा वन, बिल्लू बार्बर की पटकथा लेखन और शाहरुख खान की आत्मकथा लिखने वाले मुश्ताक शेख ने यू टर्न लेते हुए बच्चों के लिए दिलचस्प पुस्तक 'ब्यू फॉरेस्ट' लिखी है। 'जादुई जंगल की कहानी' पर आधारित यह पुस्तक बच्चों के लिए बनीं हॉलीवुड फिल्मों से मिलती जुलती है, यह पुस्तक 2019 में रिलीज होगी।
कुछ अलग हटकर है किताबकल्याणपुर स्थित एक निजी स्कूल में शिरकत करने आए मुश्ताक शेख ने बताया कि उन्होंने अलग हटकर कुछ करने की सोची, जिसका परिणाम उनकी आने वाली ये पुस्तक है। वैसे तो ये पुस्तक बच्चों की है लेकिन छह से 60 तक वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यक्तियों को ये बेहद पसंद आएगी क्योंकि यह इस उम्र तक के लोगों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। इसके पात्र जादुई जंगल में पहुंचकर वहां कई तरह की सीख प्राप्त करते हैं।
डिजिटल सीरीज का जमाना आयामुश्ताक ने कहा कि इसके अलावा वह बालाजी आल्ट के लिए एक डिजिटल सीरीज भी लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन और लैपटॉप पर टीवी शो देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। युवा वर्ग का एक बड़ा तबका टीवी शो को स्मार्टफोन पर देखना पसंद कर रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर वीडियो देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह जमाना डिजिटल सीरीज का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।