Move to Jagran APP

कानपुर में सीएम योगी का हुआ जोरदार स्‍वागत, घरों-छतों से बरसे फूल; भगवा हुआ सीसामऊ-पीरोड

उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां रैली कर रही हैं। इसी क्रम में कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले योगी पर लोगों ने फूल बरसाए। रोड शो में हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की गई। मोदी-योगी के गानों पर लोग झूमते दिखे। विपक्ष पर भी जमकर नारेबाजी हुई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी का रोड शो संगीत टाकीज चौराहा पहुंचा। जागरण
 जागरण संवाददाता, कानपुर। राम बाग तिराहा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले है। रथ पर सवार योगी पर लगातार लोग फूल बरसाते रहे हैं। रोड शो में सीएम हर वर्ग को साध रहे हैं। यहां 12 ब्लाक में लोग हैं। रोड शो लेनिन पार्क चौराहा ओर आ रहा है।

इस दौरान बीच-बीच में मोदी-योगी...लहराए भगवा ध्वज जैसे गाना बज रहा है। रोड शो के दौरान लोग फूल बरसा रहे हैं, इस दौरान सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई है। सड़क के किनारे लोग नाचते-गाते और झूमते दिख रहे हैं। इस दौरान लोग पीएम मोदी का कटआउट लेकर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। बंटोगे तो कटोगे का नारा भी गूंज रहा है। वहीं विपक्ष को लेकर लोग नारा लगा रहे हैं कि दंगाई सब साथ हुए, जातिवाद, परिवारवाद के चेहरे सब बेनकाब हुए।

जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ा, भीड़ बढ़ती चली गई। हर गली से लोग आते गए और रोश शो में जुड़ते रहे। लोगों से मथुरा काशी व अयोध्या याद रहने की अपील की गई। बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर लहराए। फतवा से न फरमान से, देश चलेगा बाबा साहब के संविधान से। स्वागत है भई स्वागत है। जैसे गाने बीच-बीच में बजते रहे।

रोड शो करते सीएम योगी आदित्‍यनाथ। जागरण


इसे भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक चलेंगी ट्राई एंगल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

रोड शो के दौरान पूरा बाजार बंद रहा। रथ जैसे घर के सामने आता, ऊपर से फूल बरसते हैं। घरों से एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे के पोस्टर लहराए। फिर गाना बजा आ गए भगवाधारी...छतों से युवाओं में फोटो खींचने का क्रेज साफ दिख रहा था।

इसके अलावा गली-गली और बस्ती-बस्ती... सुरेश अवस्थी... के नारे लगते रहे। झूलेलाल मंदिर से जुड़े सिख समाज उमड़ पड़ा। योगी पीरोड पर गोपाल टाकीज चौराहा पर हैं। अभी उन्हें संगीत टाकीज चौराहा तक जाएंगे। भगवा रंग में लोग रंगे दिखे।

रोड लेनिन पार्क मोड़ के बाद उमड़ा जन समूह। जागरण


इसे भी पढ़ें-ये कैसा Smart Meter! बढ़ी हुई रीडिंग तेज कर रहीं उपभोक्‍ताओं की धड़कन, मीटर की करानी पड़ रही जांच

गांधी नगर की गलियों में भीड़। जागरण


सीएम योगी के रोड शो के दौरान आसपास के फुटपाथ पर भी लोग खड़े रहे। जागरण


सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सुरेश अवस्थी के समर्थन में जो उत्साह दिखाया, उसकी आप लोगों की बधाई है। 20 नवंबर को ध्यान रखना है कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। सेफ रहेंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि दो बातें मत जाना भूल, राम मंदिर कमल का फूल। जय श्री राम।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।