Move to Jagran APP

Raju Srivastav के जीवन से जुड़े पहलुओं को जानने के लिए पढ़ें दस खास खबरें, कानपुर में बीता था उनका बचपन

Raju Srivastav News वर्क आउट करते समय हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद गृह नगर कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई। कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव के पिता बलई काका कवि थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:45 AM (IST)
Hero Image
कानपुर से जुड़ा है राजू श्रीवास्तव का जीवन।
कानपुर, जागरण संवाददाता। Comedian Raju Srivastav Death News : 58 वर्ष की उम्र में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वर्क आउट करते समय उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था और लगातार 41 दिन से एम्स में भर्ती थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके गृह शहर कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई। राजू श्रीवास्तव मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले थे और उनके पिता बलई काका ने कानपुर आकर किदवई नगर के नयापुरवा में 1960 में घर बनवाया था। इसी घर में राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था। उनके जीवन से जुड़े खास पहलुओं को जानने के लिए नीचे दी गई खबरों को पढ़ने के लिए मोबाइल यूजर उनपर टच करें और डेस्कटाप यूजर टच करें..।

राजू से जुड़ी दस खास खबरें

1-फिल्मी है राजू के घर की कहानी, तंगहाली में पिता ने तीन लाख में बेचा और 14 साल बाद 10 गुना दाम देकर वापस खरीदा

2-उन्नाव में पैतृक घर-ननिहाल, पिता की भी हार्ट अटैक से हुई थी मौत, डीएम को लौटा दिए थे एक लाख

3-कवि पिता बलई काका के बेटे राजू ने खूब रोशन किया कानपुर का नाम, असल नाम था सत्य प्रकाश श्रीवास्तव

4-वरुण के ‘बवाल’ में बुलेट के चालान पर राजू ने की थी पैरवी, बैकफुट पर आ गई थी कानपुर पुलिस

5-संघर्ष के दिनों में भी मदद करने में पीछे नहीं थे राजू, कानपुर में खूब रोईं पड़ोसी रजेश्वरी और फूलजहां

6-जाओ बाम्बे, कुछ बनकर दिखाओ.., जब राजू को गुरुजी ने क्लास में लगाई थी डांट

7-तंगहाली में राजू ने आटो चलाया और कानपुर में स्टैंडअप कामेडी से मिलते थे 50 से 100 रुपये

8-सबको हंसाने वाले रुला कर चले गए हास्क कलाकार गजोधर भैया, घर पर लगा लोगों का तांता

9-राजू श्रीवास्तव के निधन पर कानपुर में शोक की लहर, दिल्ली रवाना हुए मित्र

10-Raju Srivastava के निधन पर हर कोई नम आंखों से दे रहा श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने कहा- वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।